मधुबनी : दो दिवसीय ई-गवर्नेंस सूचना सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला का समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

मधुबनी : दो दिवसीय ई-गवर्नेंस सूचना सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला का समापन

e-governance-week-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : राष्ट्रीय इलेक्ट्राॅनिक एवं सूचना प्रावैधिकी संस्थान, भारत सरकार(एन0आई0ई0एल0आई0टी0) पटना के द्वारा बुधवार को डी0आर0डी0ए0 स्थित सभागार में दो दिवसीय ई-गवर्नेंस जागरूकता कार्यशाला का समापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों में भाग लिया। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से सरकार के ई-प्रणाली सेवाओं से सभी पदाधिकारियों को अवगत कराने एवं सुरक्षा तथा बचाव हेतु जानकारी दी गयी। कार्यशाला में मुख्य रूप से एन. आई.ई.एल.आई.टी., पटना के श्री यशवंत झा, आई.टी. प्रबंधक के द्वारा इन्फॉर्मेशन सिक्युरिटी एवं श्री अतुल कुमार, वरीष्ठ संकाय के द्वारा ई-गवर्नेंस की जानकारी दी गयी। कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री यशवंत झा, आई.टी. प्रबंधक के द्वारा ई-गवर्नेंस और सूचना सुरक्षा शिक्षा एवं जागरूकता के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। जिसमें बताया गया कि कैसे डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से वित्तीय निकासी में धोखाधड़ी आदि को रोका जा सकता है। साथ ही सुरक्षित ढ़ंग से डिजिटल हस्ताक्षर के द्वारा कैसे फाइलों के निपटारें में आसानी हो रही है। ई-गवर्नेंस के तहत नोटसीट बनाने, डाटा/फाइलों को सालों-साल तक सुरक्षित रखने, ई-रक्तकोश के द्वारा सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में रक्त अधिकोश में रक्त की उपलब्धता तथा रक्तदान करनेवालों का रक्त किस रक्त अधिकोश में किस अवस्था में है,उसकी जानकारी उपलब्ध हो पायेगी। डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट के माध्यम से सेवानिवृत कर्मियों को बायोमैट्रिक मशीन के द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट एप्प के माध्यम से अंगूठा लगाकर लाइफ सर्टिफिकेट का प्रमाण दिया जा सकता है। उन्होंने इसके साथ ही ई-राही एप्प, डिजी लाॅकर, पी0एम0जी0 दिशा, डिजिटल पेमेंट्स, ई-हाॅस्पीटल, फोन आधारित आर0टी0आई0, ऑनलाईन शिकायत, ऑनलाईन बिजली बिल भुगतान, गवर्नमेंट टेंडर, गुड गवर्नेंस, ई-डिस्ट्रिक्ट, वेवसाईट डायरेक्ट्री, जेम पोर्टल आदि के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।आई.टी.प्रबंधक, श्री यशवंत झा के द्वारा सुरक्षित ई-मेल के इस्तेमाल, फेक मैसेज से होनेवाले नुकसान तथा सोशल मीडिया पर लुभावने ऑफर आदि से परहेज करने एवं कैसे क्रेडिट और डेविट कार्ड के माध्यम से होनेवाले धोखाधड़ी से बचा जा सके इसके बारे में भी जानकारी दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: