भोपाल, 16 फरवरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के मध्यप्रदेश में अपनी ही पार्टी की सरकार को सार्वजनिक तौर पर घेरने और इसके बाद दिल्ली में पार्टी की समन्वय समिति की बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री कमलनाथ की श्री सिंधिया को लेकर प्रतिक्रिया की घटनाओं के बावजूद प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा का दावा है कि पार्टी और सरकार स्तर पर सबकुछ ठीक है। श्रीमती ओझा ने आज यूनीवार्ता से कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार को कार्य करने के लिए अभी लगभग एक वर्ष ही मिला है। दो तीन माह तो चुनाव आदि में निकल गए। इसके बावजूद पार्टी ने लगभग 380 वादे पूरे किए हैं। उन्होंने भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान की तर्ज पर कहा है कि पार्टी अपने वचनों को पूरा करने के लिए कार्य कर रही है। वचन पांच साल के लिए हैं। दरअसल श्री सिंधिया ने हाल ही में टीकमगढ़ जिले की यात्रा के दौरान एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राज्य में आंदोलनरत अतिथि शिक्षकों के समर्थन में बयान देते हुए कहा था कि यदि उनके संबंध में सरकार ने वचन पूरे नहीं किए तो अतिथि शिक्षक अकेले नहीं उतरेंगे सड़कों पर। वे (श्री सिंधिया) भी उनके साथ रहेंगे। इस बयान के साथ ही प्रदेश में राजनीति फिर गर्मा गयी और एक बार फिर विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिल गया। इसके बाद कल दिल्ली में कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक श्री सिंधिया द्वारा कथित तौर पर बीच में छोड़ देने की सूचना आयी, हालाकि इसके तत्काल बाद श्री सिंधिया और अन्य कांग्रेस नेताओं की ओर से खंडन भी आ गया। यह सब घटनाक्रम चल ही रहा था कि बैठक के बाद दिल्ली में पत्रकारों के सवालों के जवाब में श्री कमलनाथ ने कहा कि वे अध्यक्ष (प्रदेश अध्यक्ष) हैं, तो समन्वय उन्हें ही बनाना है। इसके साथ ही श्री सिंधिया के सड़क पर उतरने संबंधी सवाल के जवाब में श्री कमलनाथ ने तत्काल कहा 'तो उतर जाएं।' इसका वीडियो कल सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अनेक मायने निकाले जाने लगे। इन घटनाक्रमों के बीच श्रीमती ओझा ने दोहराते हुए कहा कि सरकार और संगठन के बीच समन्वय भी बेहतर है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने किसानों के ऋणमाफी समेत अन्य महत्वपूर्ण वचनों पर भी तुरंत कार्य शुरू किया है। अभी तक लगभग 380 वचन पूरे हो गए हैं। अन्य वचनों पर भी हमारी पार्टी की सरकार राज्य में कार्य कर रही है। इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को इंदौर में मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि वादे पूरे करने में हम सभी कांग्रेस नेता साथ हैं। वादा श्री सिंधिया ने अकेले नहीं, हम सभी ने किए हैं। वचनपत्र पांच साल के लिए होता है। अभी सरकार को सवा साल हुए हैं। इसमें भी सरकार ने कई वचन पूरे कर दिए हैं। अतिथि शिक्षकों की प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और बता सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह बिल्कुल गलतफहमी है कि श्री सिंधिया किसी के खिलाफ हैं। कांग्रेस एकजुटता से श्री कमलनाथ के साथ खड़ी हुयी है। इस बीच कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि समन्वय समिति की बैठक में श्री कमलनाथ, श्री दिग्विजय सिंह, श्री सिंधिया, श्री पटवारी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के बीच राज्य में सत्ता और संगठन से जुड़े अनेक मसलों के अलावा राज्य में आगामी दो विधानसभा उपचुनावों को लेकर भी चर्चा हुयी। अधिकांश मुद्दों पर सहमति बनाने की कोशिश की गयी। राज्य में आगामी समय में राज्यसभा की कुछ सीटों के लिए निर्वाचन भी होना है।
रविवार, 16 फ़रवरी 2020
मध्यप्रदेश में सबकुछ ठीक है : शोभा ओझा
Tags
# मध्य प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
मध्य प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें