एग्जिट पोल में आप की सत्ता में वापसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

एग्जिट पोल में आप की सत्ता में वापसी

exit-poll-said-aap-return-in-power
नयी दिल्ली 08 फरवरी, दिल्ली विधानसभा चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी को दूसरे नम्बर पर और कांग्रेस को अधिकतम चार सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के बाद विभिन्न चैनलों और संस्थाओं के एग्जिट पोल में आप की सत्ता में वापसी की बात कही गयी है। टाइम्स नाऊ ने आप को 44 , भाजपा को 26 और कांग्रेस को कोई सीट नहीं दी है। रिपब्लिक टीवी और जन की बात ने आप को 48 से 61 , भाजपा को 9 से 21 और कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया है। न्यूज एक्स और नेता एप ने आप को 53 से 57 , भाजपा को 11 से 17 और कांग्रेस को शून्य से 2 सीटें मिलने की बात कही है। सुदर्शन टीवी ने आप को 40 से 45 , भाजपा को 24 से 28 और कांग्रेस को 2 से 3 सीट दी हैं। आधिकारिक आंकडों के अनुसार 6 बजे तक विधानसभा चुनाव में 57 प्रतिशत मत पड़े। अभी दिल्ली में आप की सरकार है और पिछले चुनाव में उसे 67 सीटों के साथ जोरदार बहुमत मिला था। भाजपा को केवल 3 जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी।  

कोई टिप्पणी नहीं: