नयी दिल्ली 08 फरवरी, दिल्ली विधानसभा चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में वापसी करती दिखाई दे रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी को दूसरे नम्बर पर और कांग्रेस को अधिकतम चार सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के बाद विभिन्न चैनलों और संस्थाओं के एग्जिट पोल में आप की सत्ता में वापसी की बात कही गयी है। टाइम्स नाऊ ने आप को 44 , भाजपा को 26 और कांग्रेस को कोई सीट नहीं दी है। रिपब्लिक टीवी और जन की बात ने आप को 48 से 61 , भाजपा को 9 से 21 और कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलने का अनुमान व्यक्त किया है। न्यूज एक्स और नेता एप ने आप को 53 से 57 , भाजपा को 11 से 17 और कांग्रेस को शून्य से 2 सीटें मिलने की बात कही है। सुदर्शन टीवी ने आप को 40 से 45 , भाजपा को 24 से 28 और कांग्रेस को 2 से 3 सीट दी हैं। आधिकारिक आंकडों के अनुसार 6 बजे तक विधानसभा चुनाव में 57 प्रतिशत मत पड़े। अभी दिल्ली में आप की सरकार है और पिछले चुनाव में उसे 67 सीटों के साथ जोरदार बहुमत मिला था। भाजपा को केवल 3 जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी।
शनिवार, 8 फ़रवरी 2020
एग्जिट पोल में आप की सत्ता में वापसी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें