अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) एक बड़ी खबर साहेबपुरकमाल जिला बेगूसराय से है, जहां एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए।जिसमें दो जनों दादी और पोते की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं इस आगजनी में पति पत्नी और बेटी बुरी तरह झुलस गई है।सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।घटना साहेबपुर कमाल थाना इलाके के साहेबपुर कमाल गांव की है,मृतक दादी-पोते की पहचान सुरेंद्र यादव की पत्नी माला देवी और विष्णु कुमार के रूप में की गई है।वहीं घायलों में मृतिका माला की बहु गुंजन देवी पोती शिवानी कुमारी और बेटा लालू यादव है।बताया जाता है कि बीती रात सभी लोग अपने घर में सो रहे थे,उसी दौरान अचानक घर में आग लग गई।स्थानीय लोगों ने जब तक आग बुझाया तब तक दादी-पोते की की मौत हो चुकी थी।वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए साहेबपुर कमाल पीएससी में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।हादसे की जानकारी मिलते ही शाहपुर कमाल थाने की पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।फिलहाल आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बुधवार, 12 फ़रवरी 2020
घर में आग लगने से दादी-पोते की हुई जिंदा जलकर मौत, 3 की हालत गंभीर
Tags
# अपराध
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें