बिहार : पुष्प महोत्सव बिहार 7 से 8 फरवरी तक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

बिहार : पुष्प महोत्सव बिहार 7 से 8 फरवरी तक

flower-festival-patna
पटना,06 फरवरी। उघान निदेशालय,कृषि विभाग के बिहार बागवानी विकास सोसाइटी द्वारा पुष्प महोत्सव बिहार 2020 के तहत राज्यस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता 7 से 8 फरवरी 2020 तक किया गया है। इस प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र स्थित ज्ञान भवन में किया गया है। सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा है। यहां पर कई तरह का काउंटर बनाया गया है।एक समूह के पुष्प को एक काउंटर पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। बिहार बागवानी विकास सोसाइटी द्वारा बिहार के सभी इच्छुक पुष्प उत्पादक,कृषक, गार्डेनर,माली, प्राईवेट नर्सरी प्रोपराईटर एवं पुष्प प्रेमी इस राज्यस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति का पंजीकरण विभागीय वेबसाईट  horticulture.bihar.gov.in  पर किया जा रहा है। इस राज्यस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता में वर्गवार चिन्हित प्रदर्शों मौसमी फूल गमला में,मौसमी फूल डंठल सहित (कट फ्लावर)पत्तेदार पौधा गमला में,कैक्टस, सकुलेन्ट प्लाॅन्ट,बोनसाई, गुलदस्ता, माला,गजरा,फ्लावर पाॅट एरेजमेन्ट,फूल की रंगोली,हैंगिंग गार्डेन, भर्टिकल गार्डेन को भी प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदर्शनी में विभिन्न वर्गों के चिन्हित शाखाओं में लाये गये प्रदर्शों का मूल्यांकन राज्य स्तर पर गठित त्रिसदस्यीय समिति द्वारा किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में पांच हजार रूपये,द्वितीय को चार हजार एवं तृतीय को तीन हजार रूपये के साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।इनके अतिरिक्त एक विजेता को विशिष्ट पुरस्कार दिया जायेगा जिसमें उन्हें दस हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बिहार के पुष्प उत्पादक कृषकों को गुणवत्तायुक्त पुष्प उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना,विभिन्न प्रकार के पुष्पों के उत्कृष्ट उत्पादन में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना,लोगों के मन में फूल एवं गोर्डेनिंग के प्रति जाकरूकता पैदा करना के साथ ही लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। हरी सब्जियों की प्रदर्शनी के बाद अब राज्य स्तर पर फूलों की प्रदर्शनी लगाई जा रही। गया जिले से 10-15 किसान अपने-अपने खेत में लगी हुई फूलों को लेकर प्रदर्शनी में शामिल होंगे। राज्य स्तर पर लगने वाली इस प्रदर्शनी में शामिल होने वाले किसानों के बीच प्रतियोगिता कराई जाएगी। 45 तरह के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इनमें गेंदा, चमेली, डालिया, क्रोटन, पामारोजा, पिकूनिया व दूसरे तरह के शो प्लांट की प्रदर्शनी होगी। राज्यस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी को उनके परफार्मेंस के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। विभागीय जानकारी के मुताबिक जिस किसान का सबसे बेहतरीन फूल उत्पाद होगा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। विभाग के वरीय अधिकारी किसानों को सम्मान पत्र देंगे। इसके साथ ही सम्मानित होने वाले किसानों को नकद राशि भी दी जाएगी। पुष्प प्रदर्शनी में प्रथम आने वाले किसान को पांच हजार, दूसरे नंबर पर आने पर चार हजार व तीन नंबर पर आने वाले किसान को तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। गौरतलब है कि जिले में बोधगया, डोभी, बेलागंज, नगर में अनेक किसान फूलों की खेती करते हैं। सब्जी की खेती में ब्रोकली व बंदागोभी की उपज में गया को सम्मान मिला था। उम्मीद है कि फूलों की प्रदर्शनी में भी गया बेहतर पुरस्कार जीतेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: