प्रवासी जीवों के संरक्षण के लिये महासम्मेलन कल से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 फ़रवरी 2020

प्रवासी जीवों के संरक्षण के लिये महासम्मेलन कल से

foreign-bird-safety-seminar-tomorrow
अहमदाबाद, 16 फरवरी, प्रवासी जीवों के संरक्षण के लिये बने संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन की शिखर बैठक सोमवार से गुजरात के गांधीनगर में शुरू हो रही है। पर्यावरण वन, एवं जलवायु संरक्षण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने रविवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बैठक का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे। मुख्य बैठक के शुरू होने से पहले आज उच्च स्तरीय समिति बैठक के एजेंडा को अंतिम रूप देगी। समिति ने 10 देशों के पर्यावरण मंत्री तथा भारत के 10 राज्यों के मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। श्री जावडेकर ने यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं को बताया कि पिछले कुछ समय में भारत में प्रवासी जीवों के संरक्षण की दिशा मेें काफी प्रगति हुयी है। आम लोगों, विशेषज्ञों तथा वैज्ञानिकों ने इस दिशा में सराहनीय काम किया है। चाहे कछुआ हो या गिद्ध, सबके संरक्षण के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। हर तीन रिपीट तीन साल पर होने वाली शिखर बैठक की अध्यक्षता भारत को सौंपी जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: