पूर्वी सिंहभूम जिले के ओड़िया भाषाई परिवार के लोगों की समाजिक और सास्कृतिक विकास वाली संस्था उत्कल एसोसिएशन अब स्वास्थ्य की ओर हाथ बढ़ाते हुए फ्री मेडिकल कैंप लगाने का फैसला लिया है. जिसके तहत रविवार को जमशेदपुर में 117 मरीजों को फ्री हेल्थ चेकअप किया गया.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) शहर में उत्कल एसोसिएशन की ओर से रविवार को साकची में मेडिकल कैंप लगाया गया. उत्कल एसोसिएशन की ओर से आयोजित मेडिकल कैंप में 8 डॉक्टरों और 4 फार्मासिस्टों ने करीब 117 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की, साथ ही संस्था की ओर से स्वास्थ्य जांच के बाद मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई गई. पूर्वी सिंहभूम जिले के ओड़िया भाषाई परिवार के लोगों की समाजिक और सास्कृतिक विकास वाली संस्था उत्कल एसोसिएशन अब स्वास्थय की ओर हाथ बढ़ाते हुए फ्री मेडिकल कैंप लगाने का फैसला लिया है. यह मेडिकल कैंप प्रत्येक महीने के पहले रविवार को साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन के प्रागंण में लगाया जाएगा. जिसमें जांच के बाद मरीजों को फ्री में दवा उपलब्ध काराया जाएगा. इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति असाध्य रोग से ग्रसित है तो उसे एसोसिएशन की ओर से अन्य जगहों पर इलाज कराने में मदद भी की जाएगी. इसके लिए संस्था ने एक अलग से कमेटी भी गठित की है. उत्कल एसोसिएशन के जिला महासचिव तरुण कुमार महंति ने बताया कि प्रत्येक महीने के पहले रविवार को आयोजित होने वाला मेडिकल कैंप की शुरुआत फरवरी महिने से ही शुरु कर दी गई है. इसी क्रम में रविवार को उत्कल एसोसिएशन कार्यालय परिसर में मेडिकल कैंप लगाया गया. जहां 8 डॉक्टर और 4 फार्मासिस्ट मौजूद रहे. कैंप के दौरान करीब 117 लोगों की स्वास्थय जांच की गई, साथ ही उन्हें फ्री दवा भी मुहैया कराई गई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें