जमशेदपुर : सीमित प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग में आवश्यक है कि मितव्ययता रखें : उपायुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

जमशेदपुर : सीमित प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग में आवश्यक है कि मितव्ययता रखें : उपायुक्त

gail-fit-india-programeजमशेदपुर (आर्यावत संवाददाता) पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज जमशेदपुर में गेल इंडिया द्वारा 'सक्षम फिट इंडिया वाकेथॉन- 2020' का आयोजन किया गया। उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने वाकेथॉन का शुभारंभ सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से  किया। सैकड़ों की संख्या में पदयात्रियों ने टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क तक लगभग 2 किलोमीटर की पदयात्रा में भाग लिया। इस वाकेथॉन का थीम 'कम ईंधन खपाएं-पर्यावरण बचाएं' था। वाकेथॉन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था। उपायुक्त ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ये एक अच्छी पहल है, हम सभी लोग जानते हैं कि हमारे देश में प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं, परन्तु हमारी आवश्कतायें असीमित है। सीमित प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग में आवश्यक है कि मितव्ययता रखें। इस उद्देश्य से आज जो जागरूकता इस आयोजन के माध्यम से लाया जा रहा है निसंदेह इस प्रकार के प्रयास से देश को आगे बढ़ाने में काफी सहायता मिलेगी। उन्होने कहा कि पदयात्रा से विभिन्न लाभ प्राप्त होते हैं, व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होता है एवं ईंधन का भी संरक्षण होता है तथा कार्बन फुटप्रिंट कम होता है।  वाकेथॉन का आयोजन पीसीआरए द्वारा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में किया गया था। इस पदयात्रा का उद्देश्य लोगों में इंधन संरक्षण हेतु जागरूकता उत्पन्न करना था जैसे छोटी दूरी के लिए पदयात्रा करना ना केवल इंधन के बचत का स्रोत है बल्कि इससे वातावरण भी सुरक्षित रहता है। वाकेथॉन में सिटी एसपी श्री सुभाष चंद्र जाट, अपर उपायुक्त श्री सौरव कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी तथा गेल इंडिया के पदाधिकारी/प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, शहर के गणमान्य शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: