चतरा 16 फरवरी, झारखंड के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने हेमंत सरकार के गांव-गांव में स्कूलों को बंद करने के विपक्ष के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि नई सरकार बंद पड़े सभी विद्यालयों को फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है। श्री भोक्ता ने यहां कल रात एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा गांव-गांव में स्कूलों को बंद करने की अफवाह गलत है। उन्होंने कहा कि नई सरकार बंद पड़े सभी स्कूलों को फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है और पूरे क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एक किलोमीटर पर सरकारी स्कूल खुलेगा। मंत्री ने कहा कि राजकीय इटखोरी महोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। वहीं, उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर स्थल के विकास के लिए 500 करोड़ रुपए खर्च करने की बात को कोरी घोषणा बताते हुए जुमलेबाजी की संज्ञा दी। श्री भोक्ता ने पूर्ववर्ती सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झूठे आश्वासन के कारण ही पिछली सरकार को हार का मुंह देखना पड़ा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य के चौमुखी विकास के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि जिले के मां भद्रकाली, कौलेश्वरी और लेम्बोइया सहित सभी धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा।
रविवार, 16 फ़रवरी 2020
झारखण्ड : बंद पड़े सभी विद्यालयों को शुरू करने पर विचार कर रही हेमंत सरकार : सत्यानंद
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें