इमरान ने माना सरकार की लापरवाही से बढ़े चीनी, गेंहू के दाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 फ़रवरी 2020

इमरान ने माना सरकार की लापरवाही से बढ़े चीनी, गेंहू के दाम

imran-accept-inflation-for-government
लाहौर 16 फरवरी, पाकिस्तान में आवश्यक जिसों विशेषकर आटा और चीनी की आसमान छूती कीमतों को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए प्रधानमंत्री इमरान खान ने कबूल किया है कि सरकार की लापरवाही की वजह से मंहगाई बढ़ी है पाकिस्तान में आटा और चीनी के दाम वर्तमान में आसमान छू रहे हैं और लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । पंजाब प्रांत में शनिवार को सेहत इंसाफ कार्ड वितरण उद्घाटन समारोह में श्री खान ने माना सरकार की लापरवाही से देश में आवश्यक वस्तुओं विशेषकर चीनी और गेहूं संकट पैदा हुआ। उन्होंने कहा सरकार इसकी जांच कर रही है और जिम्मेदार लोगों को बक्शा नहीं जायेगा तथा भविष्य में इस तरह के संकट के प्रति पहले ही सतर्क होने के लिए सरकार मजबूत तंत्र बना रही है । प्रधानमंत्री ने कहा,“ यह हमारी सरकार की लापरवाही है, मैं इसे स्वीकार करता हूं। मैं आपसे आज कहना चाहता हूं कि गेहूं और चीनी के संकट की जांच की जा रही है और हमें यह जानकारी मिल रही है कि इसके पीछे किसका हाथ है। मैं आपसे वादा है कि जो भी इस संकट में लिप्त होगा उसे कतई बख्शा नहीं जायेगा।” उन्होंने कहा सरकार यह पता लगा रही है कि पैसा बनाने के लिए कृत्रिम मंहगाई में किसका हाथ है। सरकार ऐसा मजबूत तंत्र बना रही है जो भविष्य में किसी भी उत्पाद की आपूर्ति में कमी के संबंध में पहले ही पहचान कर लेगा। श्री खान ने कहा, “ जानकारी होने के बाद हम उस जिंस का आयात कर लेंगे अथवा उसके लिए स्वयं को तैयार करेंगे।” उल्लेखनीय है वर्तमान में पाकिस्तान में गेंहू और चीनी की आसमान छूती कीमतों को लेकर हाहाकर मचा हुआ है और विपक्ष इसके लिए पूरी तरह से सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है। महंगाई की वजह से स्थिति यह है की आम आदमी और गरीब के समक्ष खाने के लिए इन जिंसों को जुटाने की लाले पड़े हुए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: