जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा : भारत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा : भारत

jammu-and-kashmir-was-an-integral-part-of-india-and-always-will-be-india
नयी दिल्ली, 16 फरवरी, भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के पाकिस्तान दौरे के दौरान की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा तथा जिस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है वह पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये गये क्षेत्रों को मुक्त कराना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने रविवार को मीडिया से कहा, “भारत का रुख नहीं बदला है। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। जिस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है वह है पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से और जबरन कब्जा किये गये क्षेत्रों को मुक्त कराना। अन्य मुद्दों पर द्विपक्षीय रूप से चर्चा की जाएगी। इसमें तीसरे पक्ष की मध्यस्था की कोई गुंजाइश नहीं है।” उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव भारत के खिलाफ सीमा पार के आतंकवाद को खत्म करने के लिए पाकिस्तान के कार्रवाई करने पर जोर देंगे।” 

कोई टिप्पणी नहीं: