जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) समाहरणालय सभागार में निदेशक डीआरडीए श्रीमति अनिता सहाय की अध्यक्षता में आगामी 23 फरवरी को धालभूम क्लब में जिला प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले विधिक सेवा सह प्रदर्शनी एवं रोजगार मेला के सफल आयोजन हेतु बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विधिक सेवा सह प्रदर्शनी एवं रोजगार मेला में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा जिसमें डीआरडीए, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, आपूर्ति, जिला पंचायती राज, कौशल विकास, तीनों नगर निकाय, कृषि, जेएसएलपीएस, यूआईडी सहित अन्य विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाया जाएगा। आगामी 23 फरवरी को जिला स्तरीय आयोजन धालभूम क्लब में किया जाएगा जबकि गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड को छोड़कर सभी प्रखंड मुख्यालय में भी विधिक सेवा सह प्रदर्शनी एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अपर उपायुक्त, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जिला योजना पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020
जमशेदपुर : विधिक सेवा सह प्रदर्शनी एवं रोजगार मेला के सफल आयोजन हेतु बैठक
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें