झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 फ़रवरी

बारीश के पानी मे बह गई पुलिया कि नही ली किसी ने सुध जनता हो रही परेशान पानी मे होकर निकलना पडता हे रोज

jhabua news
पारा । समिपस्थ ग्राम धांधलपुरा से रातीमाली जाने वाले मार्ग कि एक मात्र पुलिया ज्यादा बारीश कि वजह से बाढ मे बह गई। जिसके चलते ग्रामीण जनो को परेशानी का सामना करना पड रहा हे। ग्रामीणो को प्रतिदिन नदी के पानी मे से होकर आना जाना पड रहा हे। जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती हे। विगत दिनो लगातार भारी वर्षा होने के कारण क्षेत्र मे बाढ से जेसे हालात पेदा हो गए थे। जिसके चलते ग्राम धांधलपुरा से रातीमाली जाने वाले मार्ग की नदी पर बनी करिब 100 मीटर की पुलिया का बहुत बडा भाग पानी के ज्यादा बहाव के कारण बह गया था। जिसके चलते ग्रामीण जनो ने पुलिया पर से आनाजना बंद करदिया । आज बारीश बिते को करिब 7 माह का समय होगया हे वही नदी मे पानी भी नही के बराबर हें। बावजुद इस के जिला प्रशासन ने इस पुलिया के पुनः निर्माण कि ओर कोई ध्यान नही दिया। हालत यह हे कि धांधलपुरा से होकर रातीमाली, सालरपाडा, रोटला कालीदेवी कि ओर जाने वाला मार्ग इस पुलिया के टुटने कारण अवरुद्ध पडा हे। कालीदेवी जाने वाले लोगो को अब झाबुआ घुमकर जना पड रहा हैं।  वही धांधलपुरा के पास गांव रातीमाली रोटला गोमला सालरपाडा के लोग अपने देनिक कार्य व बाजार करने के लिए इस नदी के पानी मे से होकर आ जा रहे  हे। छोटे बडे सभी वाहन भी इसी नदी के बिच मे से होकर निकल रहें हे। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता हे। क्षेत्र के ग्रामीणो का कहना हे कि पुलिया के टुटने के बाद से आज तक प्रशासन को कोई भी नुमाईन्दा इस पुल की देख रेख करने व जानकारी लेने यहा नही पहुचा । जिस कारण यह टुटी हुई पुलिया आज तक नही सुधरी। जिला प्रशासन को चाहीए कि इस पुल का निर्माण जल्दी से करवाए जिससे कि ग्रामीणो के आवागमन का मार्ग सुगम हो सके।

जिला न्यायालय में स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का किया गया आयोजन, सिविल सर्जन डाॅ. प्रभाकर सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दी सेवाएं

jhabua news
झाबुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीष तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ एमके. शर्मा के मार्गदर्षन में 1 फरवरी को जिला मुख्यालय झाबुआ पर स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायाधीषगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण और पक्षकारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान मधुमेह, ब्लड प्रेषर और नेत्र परीक्षण के साथ-साथ ब्लड गु्रप की भी जांच की गई। शिविर का शुभारंभ जिला न्यायाधीष एमके शर्मा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ किसना अतुलकर ने किया। षिविर में डाॅ. आरएस प्रभाकर सिविल सर्जन, डाॅ. प्रेमलता भूरिया महिला चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. राजेष डावर चिकित्सा अधिकारी (ब्लड बैंक), श्रीमती वर्षा पचाया लेब टेक्नीषियन, धर्मेन्द्र सेन मेल नर्स, हटेसिंग गाडरिया एनसीडी काउंसलर एवं राजेन्द्र जोषी ने मधुमेह, ब्लड प्रेषर और नेत्र परीक्षण किया।

144 से अधिक व्यक्तियों का हुआ परीक्षण
षिविर में चिकित्सकों ने 144 से अधिक व्यक्तियों का परीक्षण किया। जिसमें 18 लोेग ब्लड पे्रषर, 13 लोग ब्लड शुगर, 5 लोग ब्लड प्रेषर तथा ब्लड शुगर के संभावित मरीज पाए गए। इस अवसर पर आरके देवलिया प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष, सुनील मालवीय प्रथम अपर जिला न्यायाधीष, गौरव प्रज्ञानन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, राजकुमार चैहान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, राजेन्द्र बर्मन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, हर्ष ठाकुर जज, सुश्री प्रतिभा वास्कले जज आदि उपस्थित थी।

संविधान दिवस एवं कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया, जेएनवी झाबुआ-01 में पीटीसी की बैठक का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 में 2 फरवरी, रविवार को पीटीसी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य अब्दुल हमीद ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति एवं आगामी वार्षिक परीक्षा की तैयारी के विषय में बताया। विद्यालय की स्टाॅफ सुश्री रजनी समोता ने कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के विषय में जानकारी दी। संस्था की हिन्दी षिक्षिका सुनिता पटेल ने संविधान दिवस और मौलिक कर्तव्यों के प्रति अभिभावकों को जागरूक किया। बैठक के अंत में प्राचार्य श्री हमीद ने बच्चों के अभिभावकों को संविधान के उद्देषिका की प्रति प्रदान करते हुए अनुरोध किया कि सभी अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यो के प्रति स्वयं भी जागरूक हो और दूसरो को भी जागरूक करे।

रहित जन सेवा संस्था प्रमुख ने नागरिकता संषोधन अधिनियम के बारे में महिलाओं को दी जानकारी, अनुच्छेद 14 एवं 15 की दी जानकारी  

jhabua news
झाबुआ। जिला महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका प्रषिक्षण कंेद्र पर परहित जन सेवा संस्था प्रमुख डाॅ. अर्चना राठौर ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी। बच्चों की परवरिष के बारे में टिप्स दिए तथा महिलाओं को नागरिकता संषोधन अधिनियम के फायदे बताएं। उन्होने अनुच्छेद 14 अंतर्गत आने वाले मौलिक अधिकारांे के बारे मे भीं बताया। अर्चना राठोैर ने बताया कि यह अधिनियम भारत के राज्य, क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को विधि के समक्ष, समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं कर सकता है। अनुच्छेद-15 में उन्होंने बताया कि राज्य के किसी भी नागरिक के विरूद्ध केवल धर्म, मूल वंष, जाति, लिंग, जन्म स्थान य इसमें से किसी के भी आधार पर भेद नहीं किया जाएगा। इस प्रकार उन्होंने अनुच्छेद 14 के मूल अधिकारों को बताते हुए उसके विभिन्न प्रावधानों के बारे में भी बताया।

नागरिकता प्रदान करने वाला अधिनियम, छीनने वाला नहीं
अर्चना राठौर ने जानकारी दी कि नागरिकता संषोधन विधेयक के प्रावधानांे के अंतर्गत किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता कोई खतरा नहीं है, जो भी व्यक्ति चाहे वह इसाई, पारसी, हिन्दू, सिक्ख, बौद्ध, जैन पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेष से प्रताड़ित होकर भारत की शरण में आता है या पिछले वर्षों से भारत में रह रहा है, उसे नागरिकता मिलेगी, इसलिए किसी को भी डरने की आवष्यकता नहंी है। ये नागरिकता संषोधन अधिनियम हिन्दू-मुस्लिम सभी के लिए समान है। सभी के लिए लाभकारी है, सभी को इसका समर्थन करना चाहिए। इस अवसर पर कंेद्र प्रभारी कल्पना यादव एवं गीतिका शर्मा भी उपस्थित रहीं।

स्वर्णकार समाज ने मंदिर का पाटोत्सव धुमधाम से मनाया, भगवान की महामंगल आरती के साथ छप्पन भोग का किया अर्पण

jhabua news
झाबुआ। श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज झाबुआ द्वारा 1 फरवरी शनिवार को समाज के राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर का त्रयोदश पाटोत्सव धुमधाम से मनाया गया । समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश कडेल, कोषाध्यक्ष चैतन्य जवडा एवं  सचिव नन्दकिशोर अग्रोया ने बताया कि तेरहवे पाटोत्सव के शुभ अवसर पर प्रातः भगवान का मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक सुमित अशोक कडेल द्वारा किया गया । इसके बाद श्री सत्यनारायण जी कथा के लाभार्थी रघुनंदन खजवानिया रहे । मंदिर पर कथा के बाद नवीन ध्वजा का आरोहण वीरेन्द्र मांडन द्वारा द्वारा मत्रोच्चार के साथ करवाया गया । पण्डित प्रदीप भट्ट द्वारा विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान संपन्न करवाया । सायंकाल बेंडबाजो, शंखध्वनि के साथ भगवान श्री सत्यनारायण को  छप्पन भोग की प्रसादी अर्पित की गई । इस अवसर पर महा मंगल आरती कमलेश गोपाल सोनी द्वारा की गई । मदिर पर पाटोत्सव के अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्रीमती कृष्णासोनी, पप्ी बहिन, शारदा सो नी, क्षमा सोनी, मोनिका सोनी, किरण सोनी, रूकमणी सोनी, पुष्पा सोनी, शिवकुमारी सोनी, निर्मला सोनी, सुशीला सोनी सहित समाज की महिलाए बडी संख्या मे उपस्थित रही । भगवान के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया । इस अवसर पर समाजजनों द्वारा महामंगल आरती के बाद  छप्पन भेाग प्रसादी का वितरण किया गया । तेरहवे पाटोत्सव के अवसर पर समाज के मदनलाल सहदेवडा, ओम प्रकाश सोनी, बाबुलाल सोनी, प्रतापसोनी, बद्रीलाल सोनी, कमलेश सोनी, प्रत ाप सोनी, राजू मांडनप, भूपेन्द्र सोनी, राजेन्द्र सोनी, किशार सोनी, वीरेन्द्र सोनी, मनेाज सोनी, अशोक सोनी, विनोद सोनी, सत्यनारायण सोनी, मुकेश सोनी, महेश सोनी, कमलेश जवडा,  विजय सोनी, वरूण सोनी, अजय सोनी, बलराम सोनी, दिनेश सोनी सहित बडी संख्या में समाजजन उपस्थित रहें । समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश कडेल ने बताया कि स्वर्णकार समाज द्वारा समय समय पर पर्व त्यौहारों का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे समाज की सहभागिता रहती है ।

प्राय‍ष्चित अर्थात स्वयं से हुई भूल एवं दुष्कृत्यों के लिए पश्‍चाताप होना तथा उसके लिए धर्म में बताए दंड भुगतना- आचार्य जैमिनी शुक्ला
कुटिर होम ,प्रायष्चित कर्म, देव पूजन के साथ उमापति मंदिर में प्रारंभ हुआ त्रि दिवसीय प्रतिष्ठा अनुष्ठान मंगलवार को विधि विधान से  की जावेगी प्रतिष्ठा
jhabua news
झाबुआ ं। श्री उमापति महादेव मंदिर, विवेकानंद कालोनी झाबुआ में रविवार प्रातः 10 बजे से मंदिर में पीतल की जलाधारी, नदीगण, कच्छप, वासुकीनाग, त्रिशुल,घंटी , चन्द्रमा, त्रिपुण्ड आदि की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान वैदिक मंत्रों के साथ प्रारभ हुई । सर्वोदय कला मंडल के दर्शन शुक्ला एवं उमापति महिला मंडल की श्रीमती विद्या व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को आचार्य पण्डित जैमीनी शुक्ला,पण्डित नरेश शर्मा, के अलावा उज्जैन से पधारे पण्डित नंदकिशोर शर्मा, दिलीप शर्मा एवं पण्डित हरिओम शर्मा द्वारा विधि विधान एवं शास्त्रोक्त विधि से कुटिर होम, प्रयश्चित कर्म, स्थापित देवताओं का पूजन,, जलाधिवास अनुष्ठान करवाया गया तथा त्रिदिवसीय प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिन पंच कुण्डीय यज्ञ में आहूतिया दी जाकर देवताओं का आव्हान किया गया । इस अवसर पर उमापति महादेव महिला मडल की सदस्यायें बडी संख्या में उपस्थित थी । पण्डित आचार्य जैमिनी शुक्ला ने बताया कि प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिन विधि विधान से इसलिये उक्त अनुष्ठान किया जाता है जिससे देवताओ  की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व वे यहां उपस्थित रह कर अपने आशीर्वाद प्रदान करते है जिससे किये जाने वाले अनुष्ठान निर्विघ्न संपन्न होते है। प्राय‍श्चित कर्म से पाप के दुष्परिणामों का निराकरण संभव है । प्राय‍श्चित पापमुक्ति के लिए हैं । प्राय‍श्चित अर्थात स्वयं से हुई भूल एवं दुष्कृत्यों के लिए पश्‍चाताप होना तथा उसके लिए धर्म में बताए दंड भुगतना । श्री शुक्ला ने बताया कि प्राय‍श्चित के कारण पाप करनेवाला व्यक्ति व्रतबद्ध हो जाता है । वह कठोर व्रताचरण करता है । तत्पश्‍चात वह सदाचारी बनता है । वह पुनः पाप न करने का निश्‍चय करता है । इसके विपरीत केवल अपराध को स्वीकार करना अथवा दंड भुगतना, ये मनुष्य को वही भूल दोहराने से रोक नहीं सकती । जो अपराधी अपने अपराध के लिए दंड भुगतते हैं, वे सुधरते नहीं क्योंकि उनमें पश्‍चाताप की भावना नहीं होती अथवा अपने दुुष्कृत्यों के बुरे परिणामों का उन्हें बोध नहीं होता ।साधना का मार्ग चुनने पर साधक की मनोवृत्ति सात्त्विक होना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, तभी बुद्धि सात्त्विक रहती है । बुद्धि का उचित कर्म करने का निश्‍चय ही जीव को साधना में स्थिर रख सकता है । इसीलिए, पापकर्म का प्राय‍श्चित करना आवश्यक होता है । त्रि दिवसीय प्रतिष्ठा अनुष्ठान में  3 फरवरी सोमवार को प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक मंदिर में स्थापित देवताओं का हवन, स्तवन,धान्याधिवास, पुष्पाधिवास ,शैयाधिवास अनुष्ठान तथा 4 फरवरी को प्रातः 10 बजे प्रतिष्ठा, हवन की पूर्णाहूति, महा आरती एवं महाप्रसादी वितरण किया जावेगा । आयोजकों ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

सांवली सुरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया .......
 पिटोल में श्री खाटु श्याम भजन संध्या में देर रात तक झुमते रहे भक्त
jhabua news
पिटोल । शनिवार श्याम भक्तों की भीड एक बार फिर पिटोल में एकत्रित हुई इस बार प्रस्तावित निजी बस स्टेण्ड पर बने एक बडे पांडाल में भजनों को सुनने के लिये दूर दराज से भक्त गण यहां पहुंचे। अबकी बार मेजबानी नायक परिवार ने की इसके पुर्व मुकेश पंचाल ने राधाकृष्ण मंदिर परिसर में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया था। खण्डवा से यहां पहुंची भजन गायिका अर्पिता पंडित गीते ने तकरीबन डेढ घंटे तक अपने धुंआधार सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जिस पर श्याम भक्त खुब झुमें। दुसरी ओर अजमेर के ऋषभ मित्तल व जिले के पारा से विक्रम राजपुत ने खाटु श्याम जी के एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजनों में महिलाऐं बडी संख्या में पहुंचकर श्याम भक्ति में लीन हो कर भजनों का आनन्द ले रही थी। गोर तलब है कि गत कुछ माह से क्षेत्र से बडी संख्या में भक्त प्रत्येक ग्यारस पर अपने मन में आस्था लिये यहां से तकरीबन 750 किमी दूर राजस्थान के जयपुर के समिप खाटु श्याम दर्शन को पहुंचते है।

निकाली निशान यात्रा
रात भजनों के पुर्व दोपहर में भक्त गणों द्वारा बाबा श्याम की निशान यात्रा निकाली गई जिसमें युवाओं ने हाथ में पताकाऐं लेकर डीजे की धुन पर श्याम भजनों के साथ ग्राम के प्रमुख मागों से निशान यात्रा निकाली। रात तीन बजे तक चली भजनों की प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्तिमय बनाऐ रखा। आयोजक गजेन्द्र लाला नायक ने पांडाल को आकर्षक बनवाया था जिसमें स्थापित खाटु श्या मजी की प्रतिमा की भक्तो ने पुजा अर्चना की। आयोजन समिति ने पांडाल के बाहर आगंतुकों के लिये चाय नाश्ते का माकुल प्रबंध किया। आयोजन की गा्रमीणों नें मुक्त कंठ से सराहना की व कहा कि धर्म के प्रति लोगों में आस्थाऐं बनी रहे इसके लिये इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिये।

थान्दला में लगा रोजगार मेला - कम्पनियों ने लिये इंटरव्यू दिया काम का ऑफर
प्रधानमंत्री कौशल केंद्र पर आयोजित मेले में युवाओं को मिला रोजगार
jhabua news
थान्दला। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी रोजगारोन्मुखी योजना में शुमार प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र पर जिले के थान्दला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। जानकारी देते हुए संस्था के स्पोक पर्सन भूपेंद्र करमदिया, सेन्टर मैनेजर लेखा मंसारे व प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर शिवम राजन वर्मा ने बताया कि मेले में प्रतिभा सिंटेक्स प्रालि। पीथमपुर, इन्टरनासिया मार्केटिंग, बांसवाड़ा, बिरला कारपोरेशन, आरव कंट्रक्शन लिमिटेड, कियोस्क ऑनलाइन सेंटर आदि 5 से अधिक कंपनियों ने हिस्सेदारी निभाई और युवाओं को उनकी क्षमता के अनुसार  रोजगार के अवसर दिए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, जनपद सीईओ आर. सी. हालु, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद आनंद चैहान आदि के आतिथ्य में उनको सम्मानित करते हुए हुई। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि सरकार ने युवाओं को रोजगार व स्वावलम्बी बनाने के लिये प्रधानमंत्री कौशल केंद्र की शुरुआत की है। इसमें युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार कोर्स करवा कर कम्पनियों को भी यही बुलाकर सीधा लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर संस्था द्वारा दिया जाने वाला प्रमाण पत्र भी महत्वपूर्ण है जिससे इन्हें भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर जनपद सीईओ ने कहा कि प्रशासन हर प्रकार से युवाओं के साथ खड़ा है। युवाओं को उद्योग आदि स्थापित करने में व स्वयं के रोजगार के लिये शासकीय भूमि उपलब्ध करवाना व बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाना भी प्राथमिकता है। इसके लिये केंद्र की प्रबंधन समिति भी प्रयासरत है जिसके लिये उन्हें हार्दीक बधाई। कार्यक्रम में पवन नाहर ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में सुविधाओं का व आधुनिकता का आभाव रहता है लेकिन जब केंद्र व राज्य सरकार इस तरह की योजनाएं संचालित करती है तो निश्चित उसका लाभ आभाव व निम्न वर्ग के ग्रामीण युवाओं को भी मिलता है। उन्होंने संस्था के सपोक पर्सन, सेंटर मैनेजर सहित पूरे स्टॉफ की प्रशंसा करते हुए युवाओं को उन्नति व सफलता की शुभकामनाएं दी। ज्ञातव्य है कि पूरे देश मे 1200 से अधिक प्रधानमंत्री कौशल केंद्र संचालित हो रहे है। झाबुआ जिले के थान्दला में संचालित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र पर आयोजित इस मेले में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने नामांकन किया था, जिन्हें अलग-अलग प्रशिक्षण दिया गया। सरकार द्वारा कौशल केंद्र के माध्यम से युवाओं को रोजगारोन्मुखी कोर्स कराकर स्वयंसेवी बनाने का प्रयास किया जा रहा है, सभी को कोर्स पूर्ण करने पर ग्रेड अनुसार संस्था का प्रमाणपत्र व किट प्रदान की गई। साथ ही इन कोर्सों के करने पर आर्थिक सहायता भी दी जाती है।

स्वच्छता सर्वेक्षण सवारी को नगर परिषद अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

jhabua news
थान्दला। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 सवारी का थान्दला प्रवेश पर स्थानीय नगर परिषद  के बाहर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़, राजेश जैन (काऊ), आनन्द चैहान, अलिहुसेन नाकेदार, कादर शेख आदि पार्षद ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। नगर व प्रदेश को रेटिंग के आधार पर नम्बर वन बनाने के लिये प्रदेश में हर जिलें, नगर व ग्रामीण अंचल में स्वच्छता पर स्थानीय नगरीय प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहा है। थान्दला 
में स्वच्छता 2020 सवारी के स्वागत अवसर पर थान्दला नगर में जनप्रतिनिधियों के साथ, पत्रकार व नगर परिषद स्वच्छता निरीक्षक गोरांकसिंह राठौर, शीतल जैन, विजय गिरी, जमादार टीटिया भाई, इंजीनियर पप्पू बारिया, खीमा भाई, शब्बीर बोहरा सहित पूरा नगर परिषद स्टॉफ उपस्थित था।

बाल विवाह रोको अभियान के तहत जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर कोर ग्रुप का गठन

झाबुआ। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने 26 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा को समाप्त करने बाल विवाह रोको अभियान‘‘ ‘‘लाडो अभियान‘‘ को सफल बनाने के लिये जिला स्तर व विकासखण्ड स्तर पर कोर ग्रुप का गठन किया है। जिला स्तर पर गठित कोर ग्रुप में कलेक्टर अध्यक्ष होगे। इस कोर ग्रुप में पुलिस अधिक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकरी महिला एवं बाल विकास, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग, उप संचालक सामाजिक न्याय, जिला षिक्षा अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहायक संचालक जनसम्पर्क, परियोजना अधिकारी आईसीडीएस, (सरक्षण अधिकारी) विधिक सहयता अधिकारी,समस्त धर्म गुरू, तथा समस्त समाज प्रमुख को सदस्य बनाये गये। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को सचिव बनाया गया।

विकासखण्ड स्तर पर गठित कोर ग्रुप
विकासखण्ड स्तर पर गठित कोर ग्रुप में अनुविभागीय अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खण्ड षिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, नगरपालिका अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष, समस्त समाज प्रमुख, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति का अध्यक्ष, समाज सेवी संस्था के प्रतिनिधि, तथा समस्त धर्म गुरू को सदस्य बनाया गया। परियोजना अधिकारी को सचिव नियुक्त किया गया है।

सुरक्षा जवान भर्ती केम्प के लिये तिथियाॅ निर्धारित

झाबुआ,। भारतीय सरुक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजिविका मिषन के सहयोग से षिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य से सिक्यूरीटी गार्ड भर्ती केम्प आयोजीत किया जा रहा है। जिसमें सिक्यूरीटी एण्ड इन्टेलिजेन्स सर्विस इण्डिया लिमिटेड नीमच द्वारा 10 फरवरी को जनपद पंचायत रामा, 11 फरवरी को जनपद पंचायत थांदला, 12 फरवरी को जनपद पंचायत पेटलावद, 13 फरवरी को जनपद पंचायत राणापुर, 14 फरवरी को जनपद पंचायत मेघनगर 15 फरवरी जनपद पंचायत झाबुआ में 6 दिवसीय भर्ती केम्प प्रातः 10 बजे से षाम 4 बजे तक आयोजित किये जायेगे। इस के लिये बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता 10 वी पास, उम्र 20 से 36 वर्ष, ऊॅचाई 168, वनज 56 किलोग्राम हो वे निम्न स्थानो पर 10 वी  अंक सूची की फोटो कापी, एक फोटो, चयन के उपरांत प्रोस्पेक्ट फार्म षुल्क 250 रूपये भर्ती स्थल पर साथ लेकर उपस्थित होवे। इसमें प्रषिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी औद्योगिक क्षेत्रो में 10,000 रूपये से 13000 रूपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जावेगा। अन्य सुविधाएफ पेंषन, पी एफ ग्रेज्युटी, बीमा, लोन, मेडिकल, सलाना वेन वृद्धि प्रमोषन, आवास एवं मेस की सुविधा भी दी जायेगी।

आदिवासी  युवाओं को एयर फोर्स भर्ती हेतु प्रषिक्षण षिविर का आयोजन

झाबुआ, । एयर फोर्स भर्ती रैली का आयोजन अनूपपुर जिले में 20 फरवरी से 28 फरवरी 2020 के मध्य आयोजित किया जा रहा है। जिसमें झाबुआ जिला भी ष्षामिल है। इस एयर फोर्स भर्ती रैली में अधिक से अधिक पात्र आदिवासी युवाओं का चयन कराया जा सके इसके लिये निःषुल्क रहवासी प्रािक्षण षिविर का आयोजन म0प्र0 आदिवासी वित्त एवं विकास निगम झाबुआ द्वारा 10 फरवरी से 18 फरवरी 2020 तक दिया जावेगा। उक्त प्रषिक्षण षिविर में जो भी आदिवासी युवा भाग लेना चाहते है, उनकी षैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी में 50 प्रतिषत से उत्तर्ण हो एवं अंग्रेजी विषय में भी 50 प्रतिषत अंक होना आवष्यक है, एवं आवेदक की जन्म 7 जनवरी 2000 से 30 दिसम्बर 2003 के मध्य होना चाहिए। उक्त अच्छुक आवेदक म0प्र0 आदिवासी वित्त विकास निगम झाबुआ में (टी.सी.पी.सी परीसर राजगढ नाका झाबुआ) निःषुल्क आवेदन कार्यालयीन समय में प्राप्त कर एवं जमा कर सकते है। उक्त प्रषिक्षण षिविर में भाग लेने के लिये जिन आवेदको द्वारा आवेदन फार्म जमा किया जावेगा, उसके परिक्षण के लिये 7 फरवरी 2020 को कार्यालय में षैक्षणिक योग्यताओं को मूुल प्रति लेकर उपस्थित होना आवष्यक है।

समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन के पंजीयन केन्द्रो पर पंजीयन का कार्य प्रारंभ

झाबुआ । झाबुआ जिले में रबी विपणन मौसम वर्ष 2020-21 समर्थन मूल्य पर गेहॅू उपार्जन के पंजीयन केन्द्रो पर पंजीयन 1 फरवरी से प्रारंभ कर दिया गया है, अंतिम तिथी 28 फरवरी 2020 है। झाबुआ जिले में इस कार्य हेतु 18 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। पंजीयन हेतु कृषक को मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड, समग्र आई.डी. बैंक पासबुक एवं भूमि की ऋण पुस्तिका की छायाप्रति साथ में पंजीयन केन्द्र पर ले जाना आवष्यक है, एक मोबाईल नम्बर पर कृषक की जिला एवं जिले के बाहर की सम्पूर्ण भूमि का पंजीयन एक ही बार में होगा। एक बार पंजीयन होने के पष्चात पुनः पंजीयन नहीं होगा। सभी कृषकों से अनुरोध है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेवे एवं पंजीयन केन्द्रो पर जाकर पंजीयन कराया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं: