ग्राम घावलिया हुआ शिव मंदिर के निर्माण का कार्य आरंभ
पारा । समीपस्थ ग्राम पलासड़ी के घावलिया में शिव मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया पलासड़ी के सरपंच सरदार सिंह डावर ने बताया विगत वर्ष परम पूज्यनीय गंगाराम जी महाराज एवं परम् पूजनीय कानूराम जी महाराज एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे तथा ग्राम के भगत परिवार द्वारा घावलिया में शिव मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर भूमि पूजन किया गया था इसी कड़ी में सरपंच सरदार सिंह डावर द्वारा शिव मंदिर निर्माण कार्य शुरू कराया गया जिसमें गांव के तड़वी दलसिंह द्वारा मंदिर के लिये जमीन दान दी गई सभी ग्रामवासियों द्वारा मन्दिर निर्माण में श्रमदान एवं सामग्री दान करने एवं जन सहयोग से मंदिर का निर्माण महाशिवरात्रि तक पूर्ण करने की बात कही । मन्दिर निर्माण के पश्चात समस्त भगत परिवार एवं संतो द्वारा प्रभु शिव की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भव्यता से किया जाएगा इस दिन हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा घवलिया में शिव मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ होने से समस्त ग्रामीणों एवं आसपास के क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। शुभारंभ के अवसर पर ग्राम की मातृशक्ति सहित,कोदरिया मेड़ा, खुमसिंह मोहनिया, भूरसिंह मोहनिया, मड़िया परमार, सकरिया मेड़ा,तोलसिह मेड़ा,रामसिंह मेड़ा,सुनील मेड़ा,खुरपसिह मेड़ा, भल्लू मेड़ा, कमलेश मेड़ा सहित आसपास की पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे।
नागरिकत संषोधन अधिनियम से देष के किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं -ः अर्चना राठौर
राजपूत समाज महिला इकाई की बैठक में दी जानकारी
झाबुआ। क्षत्रिय राजपूत समाज की महिला इकाई की मासिक बैठक का आयोजन शहर के राजवाड़ा स्थित देवकन्या सोनगरा के निवास पर हुआ। जिसमें आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। सभी क्षत्राणियों ने बेटियों के संरक्षण के लिए अपने परिवार से ही उनकी सुरक्षा के लिए पहल करने पर चर्चा की। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की जिलाध्यक्ष डाॅ. अर्चना राठौर ने क्षत्राणियों को नागरिकता संषोधन अधिनियम के अनुच्छेद 14-15 के प्रावधान एवं मौलिक अधिकार बताएं एवं कहा कि यह अधिनियम सभी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने वाला है। इससे किसी की भी नागरिकता खतरे में नहीं पड़ना है। उन्होंने उपस्थित क्षत्राणियो से अपील करते हुए कहा कि वे इस संषोधन अधिनियम के फायदे वह अन्य लोगों को भी बताने का प्रयास करे। देष में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए रामायण की नन्हीं सी पात्र गिलहरी की तरह अपना सहयोग प्रदान करे। राष्ट्रहित में छोटा सा सहयोग भी राष्ट्र भावना को उजागर करेगा। इस अवसर पर राजपूत समाज की महिलाओं में सुनिता चैहान, सोनिया, देवकन्या सोनगरा, दीपिका चैहान आदि उपस्थित थी।
शासकीय माध्यमिक शाला कालापीपल में स्वेटरों का किया गया वितरण, विद्यार्थियों ने प्रसंषा व्यक्त की
झाबुआ। झाबुआ विकासखंड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय कालापीपल में 5 फरवरी, बुधवार को मुंबई निवासी जैन मित्र शैलेन्द्र घीया द्वारा प्रदत्त स्वेटरों का वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी के विषेष स हयोग से वितरण किया गया। संस्था के 35 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। स्कूल में स्वेटर वितरण संस्था के प्रधान पाठक आरपी रायपुरिया के आतिथ्य में हुआ। संस्था के निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राओं का चयन षिक्षिका श्रीमती निर्मला बिलवाल ने किया। चयनित छात्र-छात्राआंे को एक कार्यक्रम के माध्यम से स्वेटर वितरण हुआ। स्वेटर प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों ने अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की। यह स्वेटर ठंड में पहनने हेतु विद्यार्थियों को उपयोग में आ सकेंगे। वितरण कार्य में सहयोग संस्था के स्टाॅफ में श्री धुमा, जितेन्द्रभाई, कु. सुमित्रा आदि ने प्रदान किया। संस्था प्रभारी श्री रायपुरिया ने इस पुनित कार्य हेतु मुंबई निवासी दानवीर श्री घीया एवं वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी का आभार माना है।
शरत शास्त्री सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव मनोनीत, दी गई शुभकामनाएं
झाबुआ। सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के उच्च नेतृत्व की सहमति एवं अनुमोदन अनुसार संगठन के जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा ने दूरसंचार विभाग से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी शरतचन्द्र शास्त्री को महासंघ के जिला सचिव पद पर मनोनीत किया है। श्री शास्त्री की यह नियुक्ति जिले में संगठन की गतिविधियांे को ओर अधिक मजबूत बनाने एवं विस्तारित करने तथा अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याआंे के त्वरित निराकरण की दृष्टि से की गई है। उनके मनोनयन पर जिलेभर के कर्मचारियों, पेंषनरों ने हर्ष व्यक्त किया है। श्री शास्त्री को रामचरणदास बैरागी, जयेन्द्र बैरागी, सज्जनसिंह सिसौदिया, ओमप्रकाष बैरागी, पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, जेसी मसानिया आदि द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।
सफलता के लिये कठोर परिश्रम ही श्रेष्ठ विकल्प - ललिता गडरिया (तहसीलदार) शा. कन्या उमावि खवासा में विदाई समारोह आयोजित
खवासा थान्दला। जीवन में यदि सफलता प्राप्त करना हो तो कठोर परिश्रम ही श्रेष्ठ विकल्प है, इसके लिये कोई शार्ट कट नही होता है। उक्त बातें बच्चों को परीक्षा के लिये प्रेरित करते हुए मुख्य अतिथि थान्दला प्रभारी तहसीलदार ललिता गडरिया ने कही आपने बच्चों को कहा कि परीक्षा हमेशा अपना आकलन करवाती है इसलिये हमें आगे भी अपनी रुचि के अनुसार विषय का चयन कर हमेशा सफलता के प्रयास करते रहना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने हम होंगे कामयाब गीत गाते हुए बच्चों को परीक्षा में सफलता के लिये शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने बच्चों को प्रेरणादायक उदबोधन देते हुए कहा कि हमें हमेशा सफल होने के प्रयास तो करना ही चाहिये परिश्रम से ही नरेन्द्रमोदी देश के प्रधानमंत्री बन गए है। उन्होंने चंद्रयान-2 व मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन की कविता कोशिश करने वालों की हार नही होती का जिक्र करते हुए कहा कि असफलता एक चुनोती है इसे स्वीकार करके अपनी खामियों को दूर करके पूरी लगन से लक्ष्य हासिल करने में लग जाना चाहिये। कार्यक्रम की शुरुआत आतिथियों द्वारा माँ शारदा के चरण वन्दन दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण कर हुई। संस्था प्राचार्य पी पी वर्मा, राजेश डामर, एम एल वर्मा, सकरिया सिंगाड आदि संस्था स्टॉफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यापक व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के संचालक अनिल शर्मा ने आयोग कि ओर से 11वी व 12वी की छात्राओं में प्रथम आने वाली बालिका को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की।
विदाई समारोह आयोजित
वार्षिक परीक्षा प्रेरणा कार्यक्रम में परम्परा का निर्वहन करते हुए कक्षा 11वीं की छात्राओं ने मिलकर अपनी सीनियर कक्षा 12वीं की छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी। इस अवसर पर संस्था स्टॉफ के माधुरी लोहार व मुकेश मालवीय को भी संस्था के पूरे स्टॉफ व बच्चों ने मिलकर भावभीनी विदाई दी। कर्यक्रम में बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियां भी दी। अतिथियों के द्वारा खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में आने वाले बच्चों को पुरुस्कार प्रदान किये गए। कार्यक्रम का संचालन संस्था के पी. पी. वर्मा ने व संस्था प्राचार्य पी पी डामर ने आभार माना।
वनांचल की सुरम्य कोकिंदा पहाड़ पर लगेगा आस्था का मेला 7 से 11 फरवरी तक धार्मिक मेलें में होगी रोजाना भक्ति
थान्दला। थान्दला के निकट मोरझरी ग्राम के सबसे ऊंचे सुरम्य कोकिंदा पहाड़ पर आगामी 7 फरवरी से 11 फरवरी तक विशाल धार्मिक मेला आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए मन्दिर समिति अध्यक्ष मन्नू डामोर व पुजारी बाबा मड़िया वरसिंह डिंडोर ने बताया कि प्रतिवर्ष होली के पूर्व पूनम पर भोलेबाबा के दरबार में धार्मिक मेला आयोजित किया जाता है। यहाँ बाबा भोलेनाथजी, कृष्ण गोपाल व बाबारामदेव की दिव्य आकर्षक भव्य प्रतिमा है। प्राकृतिक रूप से मनोहारी पहाड़ पर स्थित इस मंदिर में पूरे धार्मिक मेले में मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र के सैकड़ो श्रद्धालुओं आते है। इसके लिये मन्दिर समिति के रमसू वालिया, मानसिंग, हवसिंग भाबर, रायचंद मरचिया, मडु भाबर, पांगला मानसिंग, फतिया माल, तोलिया डामोर, सूरज डिंडोर, जलिया पटेल, तोलिया पटेल, गलिया पटेल आदि ने आगन्तुक भक्तों के भगवान के सरल सहज दर्शन होने की सुंदर व्यवस्था की है वही मन्दिर प्रांगण में भी विभिन्न दुकानों आदि का इंतजाम किया है।
मातंगी धाम पर 6 फरवरी को वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. चंचल की कृति शब्द सरोकार का होगा विमोचन
झाबुआ। शहर के राजगढ़ नाका पर कृषि विभाग के पीछे बालाजी धाम पर निर्मित मातंगी धाम पर मोढ़ेष्वरी माता के 13वें पाटोत्सव के अवसर पर मोढ़ ब्राम्हण समाज से जुड़े जिले के ख्याति प्राप्त साहित्यकार डाॅ. रामषंकर चंचल की ताजा समीक्षा कृति ‘‘षब्द सरोकार’’ का विमोचन 6 फरवरी को रात्रि 9 बजे किया जाएगा। ज्ञातव्य रहे कि डाॅ. चंचल की समीक्षा की यह दूसरी कृति है। इसमें प्रख्यात साहित्यकार अजर हाषमी, स्व. चन्द्रसेन विराट, अषोक लव, राकेष त्रिवेदी आदि की कृतियांें की समीक्षाएं है।
झाबुआ में जिला स्तरीय आयुष्मान भारत निरामयम षिविर सम्पन्न
झाबुआ, । जिला चिकित्सालय झाबुआ में गत दिवस जिला स्तरीय आयुष्मान भारत रिामयम ष्वििर का आयोजन किया गया। इस षिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री कांतिलाल भूरिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर षुभारंभ किया। जिसमें डाॅ. विक्रंात भूरिया, श्री अरविंदो मेडिकल काॅलेज इंदौर से कैंसर कार्डियोलाॅजी स्पाइन किडनी के विषय विषेषज्ञ द्वारा ब्लाक स्तर पर आयुष्मान भारत निरामय योजना के चिन्हित 113 मरीजो में से 82 मरीजो का फाइनल अंतिम डायग्नोज कर दिया गया एवं उक्त सभी मरीजो का उपचार अरविंदो मेडिकल काॅलेज इंदौर में किया जावेगा। जिला चिकित्सालय में आयोजित इस षिविर में विधायक श्री भूरिया ने वार्डबाय के षराब के नषे में होने से सिविल सर्जन को मेडिकल कराने के निर्देष दिये।सिविल सर्जन ने वार्डबाय का मेडिकल कराया और मेडिकल रिर्पाट में कर्मचारी एल्कोहलिक पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय ब्लाक मेडिकल आॅफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद के अधीन किया।
अधिकारियो को आवष्यक जिम्मेदारिया सौपी
झाबुआ, । वायु सेना भर्ती रैली 23 फरवरी को अनुपुर जिले में आयोजित की गई है। जिसमें झाबुआ जिला भी षामिल है, इस भर्ती रैली में षामिल होने के लिये पात्र आदिवासी युवको के लिये 10 फरवरी से 18 फरवरी तक प्रषिक्षण रखा गया है। झाबूुआ जिले के अधिक से अधिक आदिवासी युवा इसमें षामिल हो सके। इसके लिये षिविर में इच्छुक एवं चयनित युवाओ को उनके चाहने पर टीम द्वारा केवल आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किये जाने की व्यवस्था एवं वायु सेना में भर्ती संबंधी प्रषिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने इन आदिवासी युवाओ का चयन कर उनके प्रषिक्षण का प्रबंध करने तथा जिला स्तर पर व्यवस्थाओ का क्रियांवयन करने के लिये समिति का गठन किया गया है और समिति की सदस्य को आवष्यक दायित्व सौपे है। सहायक आयुक्त आदिम जाति विभाग को वाहन व्यवस्था, प्रषिक्षको की व्यवस्था, युवाओ को ठहरने की व्यवस्था, नाष्ता एवं भोजन की व्यवस्था, टेन्ट एवं बैठक व्यवस्था, बैनर व्यवस्था की जिम्मेदारी सौपी है। साथ ही आवेदको की षैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजो का परिक्षण व पंजीयन की व्यवस्था का दायित्व भी दिया गया है। इस कार्य में मण्डल सहयोजक श्री जय नारायण वैरागी तथा श्री दिपेष सोंलकी आवष्यक सहयोग करेगे। पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था तथा वायु सेना भर्ती के मापदण्ड अनुसार आवेदको के षारीरिक माप दक्षता परिक्षण की व्यवस्था, जिला होम गार्ड को खेल मैदान तथा वायु सेना भर्ती के मापदण्ड अनुसार ट्रेक तैयार करना और प्रषिक्षको की ड्यूटी लगाने, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को मैदान एवं प्रषिक्षण स्थल की साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था, प्राचार्य षासकीय महाविद्यालय झाबुआ,षासकीय पालिटेक्निक महाविद्यालय झाबुआ, षासकीय आईटीआई झाबुआ तथा एनसीसी प्रभारी षासकीय महाविद्यालय झाबुआ को अधिक से अधिक आदिवासी युवाओ को वायु सेना भर्ती में प्रषिक्षण दिलावने के लिये प्रेरित करने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रषिक्षण के दौरान आवष्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने की व्यवस्था और प्रषिक्षणार्थियो का मेडिकल चेकप की व्यवस्था किये जाने की जिम्मेदारी सौपी गई है।
सुरक्षा जवान भर्ती केम्प के लिये तिथियाॅ निर्धारित
झाबुआ, । भारतीय सरुक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजिविका मिषन के सहयोग से षिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य से सिक्यूरीटी गार्ड भर्ती केम्प आयोजीत किया जा रहा है। जिसमें सिक्यूरीटी एण्ड इन्टेलिजेन्स सर्विस इण्डिया लिमिटेड नीमच द्वारा 10 फरवरी को जनपद पंचायत रामा, 11 फरवरी को जनपद पंचायत थांदला, 12 फरवरी को जनपद पंचायत पेटलावद, 13 फरवरी को जनपद पंचायत राणापुर, 14 फरवरी को जनपद पंचायत मेघनगर, 15 फरवरी जनपद पंचायत झाबुआ में 6 दिवसीय भर्ती केम्प प्रातः 10 बजे से षाम 4 बजे तक आयोजित किये जायेगे। इस के लिये बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता 10 वी पास, उम्र 20 से 36 वर्ष, ऊॅचाई 168, वनज 56 किलोग्राम हो वे निम्न स्थानो पर 10 वी अंक सूची की फोटो कापी, एक फोटो, चयन के उपरांत प्रोस्पेक्ट फार्म षुल्क 250 रूपये भर्ती स्थल पर साथ लेकर उपस्थित होवे। इसमें प्रषिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी औद्योगिक क्षेत्रो में 10,000 रूपये से 13000 रूपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जावेगा। अन्य सुविधाए पेंषन, पी एफ ग्रेज्युटी, बीमा, लोन, मेडिकल, सलाना वेन वृद्धि प्रमोषन, आवास एवं मेस की सुविधा भी दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें