झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 फ़रवरी

अतिक्रमण हटाने कि मुहिम का तिसरा दिन  अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ ने किया नगर का पैदल भ्रमण, अगली कारवाही के किए लक्ष्य निरधारीत

jhabua news
पारा । अतिक्रमण हटाओ मुहिम के चलते अनुविभागीया अधिकारी राजस्व झाबुआ बुधवार को दोपहर पश्चात राजस्व अमले के साथ पारा मे पहुच कर पुरे नगर का पेदल भ्रमण किया। आम जनो चर्चा कि व नगर का शासकिय भुमी पर आमजन द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाने कि आगामी कारवाही करने के स्थान चिन्हित किए। बुधवार को दोपहर पश्चात पारा नगर पहुचे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ अभयसिह खराडी ने पारा के झाबुआ रोड के बखतपुरा, राम मंदिर गली राणापुर रोड ,बोरी रोड, मछलीबाजार, होते हुवे राजगढ रोड होली फलिया बालक हायर सेकन्ड्री स्कुल बस स्टेण्ड का पैदल भ्रमण किया व राजस्व अमले द्वारा चिन्हित शासकिय भुमी पर किए गए अवेध अतिक्रमण वाले भवनो निरक्षण कर जायजा लिया व आवश्यक निर्दैश भी दिए एसडरएम श्री खराडी जहा भी जा रहे थे। उनके साथ साथ नगर आम जनो की भीड भी साथ मे चल रही थी रह कोई यह जानने को उतसुक था कि साहब कि  आगामी गाज अब किस भवन पर गीरने वाली हे। इसी के साथ ही एसडीएम बोरी रोड पर आम जन से भी रुबरु हुवे। जहा आम जनो के द्वारा पुछेगए प्रत्येक सवाल का जवाब दिया।  नगर के पंच शुभम सोनी ने चर्चा करते हुए कहा कि आपके द्वारा कि गई कारवाही से गरीबो का काफी नुकसान हुआ सैकडो लोग इस कारवाही कि चपेट मे आने के बाद बरोजगार होगए हे उनको पुनः किसी स्थान पर बिठाए ताकि वे अपना जीवन यापन कर सके। इस पर एसडीएम श्री खराडी ने कहा कि जल्दी ही सब कुछ सामान्य हो जायेगा व जो दुकाने तोडी गई हे उनको विधिवत निर्माण करवा कर शासन के नियमानुसर सभी को आवंटित कि जायेगी। वही शैलेन्द्र राठोर ने भी पंचायत अधिनियम का हवाला देते हुए अनुविभागीय अधिकारी से कहा कि जब आपको पंचायत के बिना प्रस्ताव ठहराव के ही पंचायत क्षेत्र. मे आ कर कारवाही करना हे। तो फिर पंचायते क्यो बनाई गई। आपको इस पंचायती राज को समाप्त कर देना चाहीए। इस पर अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि इन सारी बातो पर जाओगे तो सविधान बहुत लम्बा हे कह कर बात को समाप्त करदीया।

समाजवादी विचार यात्रा रतलाम से पेटलावद, थांदला, मेघनगर होते हुए झाबुआ पहुंची, झाबुआ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं क्रांतिकारी टंट्या भील की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

jhabua news
झाबुआ। ‘‘भारत जोड़ो, संविधान बचाओ’’ के मोटो को लेकर निकाली जा रहंी समाजवादी विचार यात्रा का 6 फरवरी, बुधवार को रतलाम में आगमन हुआ। यहां सभा बाद यात्रा आगे बढ़ते हुए पेटलावद, थांदला, मेघनगर में भी आयोजित होने के साथ रात्रि करीब 9 बजे झाबुआ पहुंची। जहां अगले दिन 7 फरवरी, गुरूवार को देष के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं क्रांतिकारी टंट्या भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ। बाद यहां से यात्रा गुजरात तरफ से लिए आगे बढ़ी। जानकारी देते हुए किसान संघर्ष समिति के प्रदेष महासचिव एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता राजेष बैरागी ने बताया कि सातने दिन यात्रा की शुरूआत बांसवाड़ा (राजस्थान) से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। बांसवाड़ा से निकलकर यात्रा मप्र में प्रवेष करते हुए रतलाम पहुंचने पर यहां ‘‘हम भारत के लोग’’ संस्था के सदस्यों ने सभी यात्रियों का स्वागत किया। बाद यहां सभा भी हुई। रतलाम से यात्रा के पेटलावद, थांदला एवं मेघनगर में भी मुख्य बाजारों से होकर निकलने पर यात्रा में शामिल सभीजनों का जर्बदस्त स्वागत-सत्कार हुआ। यात्रा में मुख्य रूप से यात्रा संयोजक अरूण श्रीवास्तव, समाजेवादी नेता एवं पूर्व विधायक डाॅ. सुनिलम, रामस्वरूप मंत्री के साथ झाबुआ जिले में प्रवेष पर समाजसेवी नेता राजेष बैरागी एवं आदिवासी चेतना षिक्षण सेवा समिति से बेनेडिक्ट डामोर सहित अन्य जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। यात्रा में एक रथ चल रहा है और रथ के आगे राष्ट्रीय ध्वज लेकर पूरी टीम चल रहंी है। किसी भी शहरख् नगर, ग्राम, में पहुंचने वहां के लोगों द्वारा भरपूर समर्थन एवं सहयोग प्रदान किया जा रहा है।    

महात्मा गांधी एवं टंट्या भील की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
समाजवादी विचार यात्रा 6 फरवरी रात्रि करीब 9 बजे झाबुआ पहुंची। जिसके चलते अगले दिन 7 फरवरी, गुरूवार को सुबह 7.30 बजे यात्रा के मुख्य मार्गों से होेते हुए पहले बस स्टेंड गांधी चैराहे पर पहुंचने पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान बस स्टेंड पर यात्री प्रतिक्षालय में स्थापित क्रांतिकारी टंट्या भील की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करने के बाद बस स्टेंड चैराहे पर संबोधित करते हुए यात्रा संयोजक अरूण श्रीवास्तव ने कहा कि गांधीजी की 150वीं जयंती और समाजवादी आंदोलन के 85 वर्ष पूर्ण होने पर स्वतंत्रता आंदोलन और समाजवादी आंदोलन के मूल्यों की पुर्नस्थापना, सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ, सार्वजनिक क्षेत्रो में निजीकरण, बढ़ती बेरोजगारी, माॅब लिचिंग, करोड़ो आदिवासियों को उजाड़ने की कोषिष, श्रम कानूनों को खत्म करने आदि को लेकर यह यात्रा निकाली जा रहीं है।

झाबुआ से गुजरात के लिए किया प्रस्थान
डाॅ. सुनिलम ने कहा कि विभाजनकारी राजनीति को समापत करना, देष की ऐतिहासिक आवष्यकता हे। उन्होंने कहा कि आज गांधीजी के मूल्यों को अपनाकर ही देष का सच्चा विकास किया जा सकता है। सोष्यल पार्टी इंडिया के प्रदेष अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने कहा कि गांधीजी की हत्या के बाद समाजवादी आंदोलन ने गांधी की विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है। जिसका नेतृत्व लोहिया और जेपी ने किया। बाद यहां से यात्रा आगे बढते हुए गुजरात तरफ के लिए प्रस्थान किया।

दो चरणो में निकाली जा रहीं यात्रा, 17 मई को होगा समापन
सपा नेता राजेष बेरागी ने बताया कि यह यात्रा दो चरणों में निकाली जा रहीं है। पहले चरण में यात्रा देष के 16 राज्यों से होकर गुजरेगी। नेतृत्व समाजवादी समागम के अरूण श्रीवास्तव एवं पूर्व विधायक डाॅ. सुनिलम कर रहे है। वहीं इसमें विषेष सहयोग राष्ट्र सेवा दल, हिन्द मजदूर सभा, जन आंदोलन का राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम), फेक्टर आदि संगठनों द्वारा प्रदान किया जा रहा है। प्रथम चरण 23 मार्च को समाप्त होगा। द्वितीय चरण 11 अप्रेल से शुरू होगा जो 17 मई तक चलेगा। यात्रा में करीब-करीब हर धर्म, समाज के लोग शामिल हो रहे है। देष के करीब हर राज्य से यह यात्रा होकर निकलेगी।

मोहनखेडा तीर्थ स्थल के म्यूजियम पर हुई 30 लाख की चोरी

झाबुआ। धार्मिक स्थलो की सुरक्षा को लेकर सकल जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ द्वारा राज्य शासन एवं प्रशासन से कडे प्रबंध की मांग करते हुये विगत दिनो देश के प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री मोहनखेडा स्थित पूज्य श्री आचार्य जयंतविजयजी मसा द्वारा स्थापित म्यूजियम में विराजित देव प्रतिमाओ की बहुमुल्य आभुषण आंगी सहित करीब 30 लाख रूपये की रजत स्वर्ण निर्मित पवित्र आभुषणो की चोरी को लेकर आका्रेश व्यक्त करते हुये कहा कि उक्त चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराने के बाद भी आज तक चोरो का पता लगाने में नाकामयाब रही है। इसे लेकर सकल श्रीसंघ के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल बाबेल, धर्मचंद मेहता, राजेन्द्रकुमतार मेहता, वर्तमान अध्यक्ष संजय मेहता, मुकेश नाकोडा, सुभाष कोठारी, यंशवंत भंडारी, अशोक राठौर, संजय कांठी,अभय धारिवाल, नरेन्द्र पगारिया, संदीप जैन राजरतन, संतोष रूनवाल, प्रदीप जैन,बाबूलाल कोठारी, राजा रूनवाल, अंतिम भाई जैन, उल्लास जैन, जितेन्द्र जैन , रिंकु रूनवाल, डाॅ प्रदीप संघीव, भी आका्रेश व्यक्त करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पुलिस एवं प्रशासन से मांग की है कि मोहनखेडा तीर्थ स्थित म्यूजियम में हुई लाखो की चोरी का पता लगाकर अपराधियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावे। यदि इस दिशा में कठोर कदम नही उठाए गए तो जैन समाज पुलिस प्रशासन की नाकामी के विरूद्ध आंदोलन करने में पिछे नही रहेगा।

15 फरवरी को शोभायात्रा के साथ 16 फरवरी से पैलेस गार्डन में सात दिवसीय भागवत कथा में बहेगी धर्म की बयार, भगवताचार्य पं. अनुपानंदजी महाराज के मुखारिवन्द से होगा कथा का वाचन
विशेष बैठक में आयोजन की प्रचार सामग्र्रीयों का हुआ विमोचन, संचालन समिति का किया गया गठन
jhabua news
झाबुआ। शहर के मध्य पैलेस गार्डन पर मुख्य यजमान श्रीमती आषा राषिनकर एवं परिवार द्वारा आगामी 15 फरवरी को शोभायात्रा के साथ 16 फरवरी से 22 फरवरी तक सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। भागवत कथा प्रतिदिन पैलेस गार्डन पर दोपहर 12 से शाम 4.30 बजे तक चलेगीी। जिसमें कानपुर (उत्तरप्र्रदेष) से पधारे भगवताचार्य पं. श्री अनुुपानंदनजी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। अंतिम दिन 22 फरवरी को पूर्णाहूति के साथ महाप्रसादी (भंडारे) का भव्य आयोजन होगा। उक्त भव्य आयोेजन में संपूर्ण जिलेवासियों की सहभागिता रहेगी। आयोजन को लेकर ही 5 फरवरी, बुधवार रात्रि में आयोजित विषेष बैठक में आयोजनस्थल पर प्रचार सामग्रीयों का विमोचन शहर के गणमान्यजनों एवं विभिन्न समाजजनों तथा सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा मिलकर सामूहिक रूप से किया गया। भागवत कथा आयोजन को लेकर स्थानीय पैलेस गार्डन पर विषेष बैठक का आयोजन आयोजक श्रीमती आषा राषिनकर की ओर से रखा गया। संचालन सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने करते हुए बताया कि यह सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत रसपान महोत्सव का आयोजन श्री नाथजी की असीम कृपा से स्व. श्री सदाषिवराव, स्व. श्रीमती सुषीलाबाई राषिनकर एवं स्व. श्रीमती उषा राषिनकर की पुण्य स्मृति में उनके द्वारा प्रथम बार किया जा रहा है। जिसे सफल बनाने में शहर की समस्त सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं, समाजजनों, समाजसेवियों की सहयोग से यह आयोजन भव्य रूप प्रदान करेगा। साथ ही जिले की समस्त धर्मप्रेमी जनता इस भागवत कथा का 7 दिनों तकर श्रवण कर एवं पूर्ण रसास्वादन कर लाभ ले, ऐसा अध्यक्ष श्री राठौर बैठक में मंच से आव्हान किया। साथ ही इस आयोजन की लाभार्थी आषा राषिनकर परिवार की भूरी-भूरी प्रसंषा की।

भागवत कथा का रसपान करने से जीवन तर जाता है
बैठक में सर्वप्रथम अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं इतिहासकार डाॅ. केेके त्रिवेदी ने बताया कि यह सुंदर भागवत कथा समस्त धर्मप्रेमी जनता के लिए रखी गई है। धर्म का उद्देष्य ही आनंद और ऊर्जा का संचार करना होता है। कथा का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु उन्होंने आव्हान किया। जयेन्द्र बैरागी ने 7 दिवसीय भागवत कथा के संचालन की जवाबदारी लेते हुए कहा कि वे इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। ब्राम्हण समाज युवा इकाई से अध्यक्ष अष्विन शर्मा ने भागवत कथा का अधिक से अधिक रसिकों से रसपान करने की अपील की। भागीरथ सतोगिया ने बताया कि झाबुआ अब भक्तिमय हो रहा है तथा इस आयोजन में शहर के सभी लोग बढ़-चढ़कर सहभागिता करे, ऐसी उन्होने आषा व्यक्त की। सीमा चैहान ने बताया कि भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन तर जाता है, इसलिए अधिकाधिक लाभ लेकर पुण्य अर्जन करे। श्रीमती भट्ट ने आष्वस्त किया कि यमुना महिला मंडल ग्रुप इस आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग एवं सहभागिता करेगा।

भागवत कथा को बनाया जाए ऐतिहासिक और यादगार
सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने बताया कि भागवत कथा के लिए पैलेस गार्डन सबसे अच्छा स्थान है, क्योकि यह शहर के मध्य स्थित होकर यहां अधिक से अधिक लोग कथा का रसपान करने के लिए पधार सकते है। सुषील वाजपेयी ने भागवत कथा आयोजनकर्ता की प्रसंषा की। व्यापारी संघ सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई ने आष्वस्त किया कि सकल व्यापारी संघ इस आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। महेष पांडे ने कविता के माध्यम से आयोजनकर्ता का हौंसला अफजाई किया। जितेून्द्र पटेल ने वर्ष 2020 की इस प्रथम भागवत कथा में हजारों की संख्या में लोगों से सम्मिलित होकर इसे यादगार बनाने की बात कहंी। श्रीमती येवले ने कहा कि इसमें युवा पीढ़ी भी अधिक से अधिक सहभागिता करे, ताकि आज उनमें जो धार्मिक एवं पारिवारिक संस्कार की आवष्यकता है, उसकी स्थापना हो सके।

सभी के सहयोग से आयोजन बनेगा भव्य
नीमा समाज से जितेन्द्र शाह ने सभी से इसमंे सहयोग करने की अपेक्षा की। बहादुर भाटी ने भागवत कथा आयोजन में कई व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी स्वयं लेने की बात कहीं। मालवी समाज से शेष नारायण मालवी एवं अरोरा समाज से विजय अरोरा ने भी आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया। वरिष्ठ अषोक शर्मा ने सभी सुझावों एवं विचारों पर अपनी सहमति जताई एवं भागवत कथा में पूर्ण करने हेतु आष्वास्त किया।

संचालन समिति का किया गया गठन
इस अवसर पर सात दिवसीय भागवत कथा के सफल संचालन हेतु सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री राठौर के नेतृत्व में समिति भी गठित की गई। जिसमें मंच सज्जा समिति में बहादुर भाटी, कान्हा अरोरा, हार्दिक अरोरा को शामिल किया गया। पार्किंग व्यवस्था ट्राफिक पुलिस द्वारा देखी जाएगी। जल व्यवस्था समिति में किषोर सतोगिया, बैठक व्यवस्था समिति में बहादुर भाटी, हरिभाई सतोगिया, मोहिनी नीमा एवं श्रीमती मंजु अरोरा, सोष्यल मीडिया समिति में पंकज जैन मोगरा एवं हरिष शाह लालाभाई, चरण पादुका प्रबंधन समिति में सुषील वाजपेयी, शोभायात्रा का प्रभारी डाॅ. केके त्रिवेदी, शरद पारिक, सुभाष गिधवानी एवं राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री को बनाया गया। भंडारा प्रबंधन समिति में शेष नारायण मालवी के नेतृत्व में गठित टीम व्यवस्था देखेगी। प्रसादी वितरण समिति में छोगालाल मालवीय, दयानंद पाटीदार, मनीष सोनी एवं यमुना महिला मंडल की महिलाओं द्वारा प्रतिदिन आने वाले भक्तजनों को आरती बाद प्रसादी वितरण किया जाएगा। स्वागत समिति में वरिष्ठ डाॅ. केके त्रिवेदी, शेष नारायण मालवी एवं भागीरथ सतोगिया तथा महेष पांडे रहेंगे। मुख्य प्रबंधन समिति में आयोजक श्रीमती आषा राषिनकर रहेगी। आयोजन के प्रचार-प्रसार एवं मीडिया का दायित्व राजेन्द्र सोनी एवं दौलत गोलानी को सौंपा गया।

प्रचार सामग्रीयों का हुआ विमोचन
बैठक के समापन पर उपस्थित विभिन्न समाजजनों, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं एवं आयोजकांे द्वारा मिलकर आयोजन की प्रचार-प्रसार सामग्री में पोस्टर एवं आमंत्रण-पत्रिकाओं का भव्य रूप से भगवान श्री कृष्णजी के जयकारों और भारत माता के जयघोष के साथ किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में शहर के नागरिकजन, समाजों में श्री पदम वंषीम मेवाड़ा राठौड़ समाज, गवली समाज, सिंधी समाज, सकल जैन समाज, नीमा समाज, ब्राम्हाण समाज, राजपूत समाज, सोनी समाज आदि की सहभागिता रहीं।

सात दिनों तक शहर में बहेगी धर्म की गंगा
श्रीमद् भावगत कथा सप्तदिवसीय आयोजन के दौरान शहर में प्रतिदिन धर्म की अविरल एवं अनवरत गंगा बहेगी। जिसमें 15 फरवरी को दोपहर 3 बजे स्थानीय राधाकृष्ण मार्ग मंे भागीरथ सतोगिया के निवास स्थान से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकलेगी। बाद 16 फरवरी को श्री प्रथम स्कंध भगवान के 24 अवतार, व्यास-नारदजी संवाद, 17 फरवरी को सुखदेवजी का आगमन, धु्रव चरित्र, प्रहलाद कथा एवं नरसिंह अवतार, 18 फरवरी को गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, 19 फरवरी को श्री राम जन्म, कृष्ण जन्मोत्सव, नंद उत्सव मनाया जाएगा। 20 फरवरी को श्री कृष्ण की बाल लीलाएं, गौवर्धन पूजा, छप्पन भोग, 21 फरवरी को महारास, रूक्मणी विवाह, मथुरा गमन एवं अंतिम दिन 22 फरवरी को श्री सुदामा चरित्र, भागवत सार, कथा समापन, पूर्णाहूति एवं अंत मंे महाप्रसादी (भंडारे) का भव्य आयोजन होगा। सभी आयोजन दोपहर 12 से शाम 4.30 बज तक पैलेस गार्डन पर होंगे। 

सांस्कृतिक दलो के चयन के लिए समिति का गठन
    
झाबुआ,। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आगामी 3 मार्च से जिले में होने वाले भगोरिया महोत्सव में सांस्कृतिक दलो के चयन के लिए समिति का गठन किया है। इस समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग, प्राचार्य षासकीय महाविद्यालय झाबुआ तथा जिला परियोजना समन्वयन जिला षिक्षा केन्द्र को सदस्य बनाया गया है।

डिप्टी कलेक्टर श्री भाना को नोडल अधिकारी नियुक्त
    
झाबुआ,। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आगामी मार्च माह में आयोजित होने वाले भगोरिया महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए भगोरिया महोत्सव के सफल क्रियान्वयन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।   

आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत जनमित्र षिविरो का आयोजन करने के निर्देष
    
झाबुआ,। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारियो जनपद पंचायतो को निर्देष दिये है कि वे अपने अपने क्षेत्र मे आपकी सरकार आपके द्वारा योजना के तहत प्रति बुधवार जन मित्र षिविरो का आयोजन करे। इन षिविरो में लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत 52 सेवाओ से संबंधित विकास खण्ड स्तरीय तथा ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियो की उपस्थिति सुनिष्चित करे और प्राप्त आवेदन पत्रो की आनलाईन इन्ट्री कर उनका निराकरण समय सीमा में करे। इन षिविरो की मानीटरिंग नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी करेगे। श्री सिपाहा ने नोडल अधिकारियो एवं अनुविभागीय अधिकारियो राजस्व तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सहायक नोडल अधिकारियो को निर्देष दिये है कि वे इन षिविरो का निरीक्षण करे। साथ ही नोडल अधिकारी जन मित्र षिविरो में प्राप्त निराकृत, समय सीमा बाहय आवेदनो के संबंध में विष्लेषणत्मक प्रतिवेदन प्रत्येक टीएल बैठक में प्रस्तृत करेगे।

ष्ष्आपकी सरकार आपके द्वार योजनाष्ष् के तहत खण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण षिविर माण्डली में आज
     
झाबुआ, । राज्य षासन की महति योजना ष्ष्आपकी सरकार आपके द्वारष्ष् के तहत जिले की मेघनगर तहसील के ग्राम माण्डली में 7 फरवरी को खण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया है।  कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम के प्रथम भाग के रूप में चयनित विकासखण्ड के एक गांव का चयन कर समस्त जिला अधिकारी गांव का आकस्मिक भ्रमण करेगे। भ्रमण के दौरान गांव में मौजूद षासकीय संस्थाओ यथा स्कूल, आगनवाडी केन्द्र, छात्रावास, उचित मूल्य की दुकान, चिकित्सालय, ग्राम पंचायत कार्यालय आदि का निरीक्षण करेगे और माध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आगनवाडी केन्द्र में पोषण एवं वितरण स्कूल में षिक्षण कार्य आदि का भी जायजा लिया जावेगा। भ्रमण कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। इसके पष्चात दोपहर 2 बजे से खण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण षिविर रखा जावेगा। कलेक्टर श्री सिहापा ने विभिन्न विभागो के जिला अधिकारियो को निर्देष दिये है कि वे निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट परीसर में उपस्थित होना सुनिष्चित करे।

जिला स्तरीय संचालक समिति का गठन
    
झाबुआ,। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने नीलक्रंाति योजना अंतर्गत मत्स्य पालन के एकिकृत प्रबंध पर्यवेक्षण तथा मत्स्य विकास के लिए जिला स्तरीय संचालन समिति का गठन किया है। इस समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होगे। इस समिति उप संचालक मत्स्योद्योग, उप संचालक पंचायत, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, परियोजना संचालक ग्रामीण विकास विभाग, प्रबंधक जिला अग्रनिण बैंक को सदस्य तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को सदस्य सचिव बनाया गया है। यह जिला स्तरीय समिति नील क्रंाति योजना का अनुमोदन और क्रियान्वयन की निगरानी करेगी।

सघन मिषन इन्द्रधनुष के तहत कोर कमेटि का गठन
    
झाबुआ,। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एस बारिया द्वारा सघन मिषन इन्द्रधनुष अभियान के अंतर्गत कोर कमेटि का गठन किया गया है। इस कमेटि में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अध्यक्ष रहेगे। जिला टीकाकरण अधिकारी को सचिव बनाया गया है। इस कोर कमेटि में जिला षिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त जन जातिय कार्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक संचालक जन सम्पर्क तथा एसएमओ, एनपीएसपी को सदस्य बनाया गया है।

परियोजना स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देष
    
झाबुआ, 6 फरवरी 2020। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती सुषमा भदौरिया ने जिले के समस्त परियोजना अधिकारियो को निर्देष दिये है कि वे बाल विवाह रोकथाम अभियान के अंतर्गत परियोजना स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करे। यह कंट्रोल रूम 31 दिसम्बर 2020 तक नियमित रूप से सुबह 9 बजे से षाम 6 बजे तक खुला रखा जावे। इस कंट्रोल रूम में एक कर्मचारी की ड्यूटि लगाई जावे। संबंधित कर्मचारी बाल विवाह से संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को अवगत करावेगे।

रबी फसलो की बुआई के लिये किसानो को दी गई सलाह
      
झाबुआ,। कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी पांच दिनो में आसमान मे साफ बादल रहने, अधिकतम व न्यूनतम तापमान 25.0 से 26.0 व 10.0 से 12.0 डि.से के बीच रहने, हवा पष्चिम से पूर्व से उत्तर-पूर्व दिषा से 14.2 से 19.6 किमी/घंटा चलने एवं आगामी पाचं दिनो में वर्षा नही होने का अनुमान है। किसानो को सलाह दी जाती है कि गेहू में सिंचाई करे। आगामी दिनो में साफ एवं षुष्क मौसम तथा सामान्य तापमान व चना, सरसो के फली बनाने व दाना भरने की अवस्था को देखते हुए फली खाने वाली इल्लियो व रसचूसक कीट के आक्रमण की सभावना अधिक है अतः सतत् निगरानी रखे व आक्रमण बढने पर अनुषंसित दवा की उचित मात्रा का छिडकाव करे। गेहू में दीमक नियंत्रण हेतु क्लोरोपायरीफास 20 ईसी दवा/3.5 ली./हेक्टे. की दर से सिंचाई जल के साथ दे। गेहू में चैथी सिंचाई बाली निकलते समय 65-70 दिन बाद एवं पांचवी दुधिया अवस्था  80-85 दिन बाद करे ताकि नमी की कमी न हो। सरसो के लिए रसचूसक कीट के नियंत्रण हेतु एसिटामेप्रिड या थयोमिथाक्सिम दवा 0.35-0.45 ग्रा/ली. की दर से छिडकाव करें। चना कीटो के नियंत्रण हेतु पक्षियो के बैठने हेतु टी आकार की खूटीया 20-25 प्रति हेक्टेयर एवं फेरोमोन ट्रैप (8 ट्रैप प्रति हेक्टेयर) लगाये। इल्लियो का आक्रमण बढने पर (3 इल्लिया/मी.) नियंत्रण हेतु ट्रायजोफाॅस दवा 800 मिली./हेक्टे. का छिडकाव करे। आम की सिंचाई रोक दे। आम के पेडो पर मिलीबग के नियंत्रण हेतु तने पर ग्रीस की पटिया बंधे एवं ताने के आसपास भूमि में फोलिडाल दवा 250 ग्रा./पेड की दर से डाले। सब्जिया रसचूसक कीट व वायरस जनित रोग के नियंत्रण हेतु थयोमिथाक्मिस दवा 7.0 ग्रा/पम्प(0.45 से 0.50 ग्रा/ली) का छिडकाव करे। मिर्च, टमाटर, बैगन आदि में प्ररोह एवं फलछेदक इल्ली की रोकथाम हेतु ट्रायजोफाॅस दवा 2.0 मिली/ली का छिडकाव करें। मौसम की सब्जियो मिर्च, टमाटर बैगन, गोभी, गाजर, लहसुन आदि की रोपित पौध की समय पर सिंचाई कर अनुषंसित उर्वरक की मात्रा दे। पालक, मैथी, मूली, मटर, की समय पर तुडाई-कटाई करे। गीष्मकालीन सब्जियो हेतु नर्सरी डालने की तैयारी करे। ग्रीष्मकालीन कहूवर्गीय सब्जियो को लोटनल विधि से लगाने का उचित समय है। हल्दी व अदरक की परिपक्व फसल की सिंचाई रोक दे व प्रकंद की खुदाई करे। दुधारू पषुओ को थैनेला रोग से बचाव हेतु पूरा दूध निकले एवं दूध दोहन के बाद थनो को कीटाणु नाषक घोल में डुबोएं। मुर्गियो व चूजो का ठण्ड से बचाव हेतु मुर्गीघर की खिडकियो को पर्दे से ढककर रखे एवं हीटर जलाकर कमरे का उचित तापमान बनाये रखे। अधिक बरसीम खिलने से पषुओ को अफरा बीमारी हो सकती है। अफरा होने पर 500 ग्राम सरसो के तेल में 60 ग्राम तारपीन का तेल मिलाकर दे। बरसीम की द्वितीय कटाई उपरांत सिंचाई कर अनुषंसित उर्वरक फसल की समय पर सिंचाई करे।

फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी को
       
झाबुआ,। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2020 के कार्यक्रम की तिथियों के अंतर्गत एक जनवरी 2020 की अर्हता तिथि के दृष्टिगत फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी को किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दावे आपत्तियां दर्ज करने की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी  को किया जायेगा।

बोर्ड पैटर्न पर होगी कक्षा पांचवी और आठवी की वार्षिक परीक्षा
     
झाबुआ,। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार इस वर्ष कक्षा पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएगी तथा परीक्षा में बच्चों का डिटेंशन भी किया जाएगा। वार्षिक परीक्षा के पहले बच्चों की प्री वार्षिक परीक्षा लेने के संबंध में सभी जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश दिए गए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्री वार्षिक परीक्षा माह फरवरी 2020 के प्रथम सप्ताह में शाला स्तर पर ही आयोजित की जाएगी। कक्षा पांचवी एवं आठवीं के लिए प्री वार्षिक परीक्षा समस्त विषयों की आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए मुख्य विषयों के प्रश्न पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा तैयार कराए जाएंगे तथा शेष अन्य अल्पभाषा, संगीत विषय के अतिरिक्त अंग्रेजी माध्यम एवं मराठी माध्यम के प्रश्न पत्र शाला स्तर से ब्लूप्रिंट अनुसार तैयार कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

आंगनवाड़ी के माध्यम से दी जा रही सेवाओ के संबंध में शिकायत एवं सुझाव हेतु व्हाट्स एप नम्बर जारी

झाबुआ, । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश मे स्वीकृत आंगनवाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रो के संचालन एवं प्रदाय सेवाओ के विषय मे जन आधारित शिकायत के निवारण हेतु व्हाट्सएप नम्बर पर शिकायत प्रकोष्ठ का संचालन प्रारंभ किया गया हैं। व्हाट्सएप नम्बर 8305101188 पर आम आदमी अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है, जिसका निराकरण ब्लॉक स्तर पर परियोजना अधिकारी द्वारा, जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा, संभाग स्तर पर संभागीय संयुक्त संचालक संभाग एवं राज्य स्तर पर संचालनालय भोपाल द्वारा निर्धारित समय सीमा मे किया जायेगा। 

नेशनल ल¨क अदालत में सम्पत्ति अ©र जल-कर सहित अन्य कर¨ं के अधिभार पर मिलेगी छूटनेशनल ल¨क अदालत 8 फरवरी क¨
    
झाबुआ,। प्रदेश में 8 फरवरी क¨ आय¨जित ह¨ रही नेशनल ल¨क अदालत में सम्पत्ति-कर, जल-कर एवं अन्य कर¨ं के अधिभार पर निर्धारित शतर्¨ं के अधीन छूट दी जायेगी। ये छूट उन निकाय¨ं में लागू नहीं ह¨गी, जहाँ निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील ह¨गी। सम्पत्ति-कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार रुपये तक बकाया ह¨, उनमें मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। जल-कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार रुपये तक बकाया ह¨गी, उनमें अधिभार में 100 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। सम्पत्ति-कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक तथा एक लाख के बीच बकाया है, उनमें अधिभार में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। जल-कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार से 50 हजार तक है, उनमें अधिभार में 75 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। सम्पत्ति-कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि एक लाख से अधिक बकाया है, उनमें अधिभार में 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। जल-कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक बकाया है, उनमें अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। यह छूट मात्र एक बार ही दी जायेगी। आगामी 8 फरवरी क¨ आय¨जित ह¨ रही ल¨क अदालत के लिये यह छूट वर्ष 2018-19 तक की बकाया राशि पर ही दी जायेगी। छूट के बाद राशि अधिकतम 2 किश्त¨ं में जमा करनी ह¨गी, जिसमें कम से कम 50 प्रतिशत राशि ल¨क अदालत के दिन ही जमा कराना अनिवार्य ह¨गा। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश सभी नगर निगम आयुक्त अ©र मुख्य नगरपालिका अधिकारिय¨ं क¨ दिये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: