मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त मधुबनी जिला क्रिकेट लीग का नौवाँ मैच नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी एवं झंझारपुर क्रिकेट क्लब, झंझारपुर के बीच हुआ। जिसमें झंझारपुर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब को 203 रनों से हराया ।
संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है-
झंझारपुर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 272 रन बनाकर आलआउट हो गयी। बल्लेबाजी में लक्ष्मण 61 रन, केशव कुमार 44, केशव साह 28 रन और आदित्य के 21 रन के सहयोग से 272 रन बनाया । नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रामानंद ने 63 रन देकर 3 विकेट, ओमप्रकाश 67 रन देकर 2 विकेट, राम बालक, दिव्यांशु, योगेश और अजित को एक - एक विकेट मिला । जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में अपने 10 विकेट खोकर मात्र 69 रन ही बना सकी और 203 रन से मैच हार गई। नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ओमप्रकाश 12 रन, योगेश 16 रन, घनश्याम 13 रन बनाए। झंझारपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिनेश चौधरी ने 21 रन देकर 4 विकेट, नीतीश 15 रन देकर 3 विकेट और केशव कुमार 0 रन देकर 2 विकेट लिया। आज का मैन ऑफ द मैच दिनेश चौधरी को निर्णायक जय प्रकाश झा के हाथों प्रदान किया गया। आज के निर्णायक जय प्रकाश झा और अमरेंद्र पांडेय थे। मौके पर जिला संघ के सचिव काली चरण के साथ कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें