जिओ का 98 प्लान शुरू, 28 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट भी फ्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

जिओ का 98 प्लान शुरू, 28 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट भी फ्री

jio-new-plan
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) अगर आप भी रिलायंस जियो के कस्टमर हैं तो यह  खबर आपके लिए है।टैरिफ की कीमतें बढ़ाने के बाद अब एक बार फिर से रिलायंस जियो ने अपने दो पुराने प्लान्स शुरू कर दिए हैं।रिलायंस जियो के तरफ से 98 और 129 रुपए वाले दोनों अफोर्डेबल प्लान्स को फिर से शुरू किया गया है।जिसके तहत अब एक बार फिर से रिलायंस जियो के यूजर्स को थोड़ी राहत मिलेगी।

98 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वेलिडिटी दी जाएगी।इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डाटा और 300 एसएमएस भी दिया जाता है।जियो ग्राहको को जीयो से जीयो के लिए यह सुविधा गई है, वहीं दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए आईयूसी मिनट मिलेंगे।

129 रुपये का प्लान 
रिलायंस जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वेलिडिटी दी जाएगी।इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डाटा और 300 एसएमएस भी दिया जाएगा।जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ दूसरे नेटवर्क पर 1000 कॉलिंग मिनट दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: