लोकनायक अस्पताल स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के चुनाव में बस पैनल को मिला कर्मचारियों का समर्थन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

लोकनायक अस्पताल स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के चुनाव में बस पैनल को मिला कर्मचारियों का समर्थन

jp-hospital-worker-union-delhi
नई दिल्ली। लोकनायक अस्पताल स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के चुनाव में कार्यवाहक अध्यक्ष धारा सिंह के मागर्दर्शन में गठित सुभाष एवं बलवंत सिंह रावत के नेतृत्व वाले बस चुनाव चिन्ह पैनल ने सभी प्रतिद्वंदी पैनल को पीछे छोड़ते हुए प्रचार में बढ़त बना ली है। लोकनायक अस्पताल में अपने प्रचार के दौरान सैंकड़ों स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अस्पताल कैंटीन में आयोजित सभा में बस पैनल को भारी बहुमत से जीत का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्चारियों को सम्बोधित करते हुए महासचिव पद के प्रत्याशी बलवंत सिंह रावत में अपने पैनल का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य हमारे अस्पताल में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मान के साथ अपना कर्तव्य और निष्ठा से उनके सभी अधिकार दिलाना है। जिसमें कोऑपरेटिव सोसाईटी के समकक्ष लोकनायक अस्पताल कर्मचारी कल्याण समिति का गठन,कर्मचारी की सेवा के दौरान अकस्मात मृत्यु पर तत्काल सहायता राशि,दो वर्षों से बंद कर्मचारी सहायता डेस्क का पुनः संचालन,एम  आर डी से होने वाले जी.पी.एफ निकासी,एल.टी. सी एडवांस,एम.ए.सी.पी कार्यों को समयाविधि के अंतर्गत लाना,पेंशन अथवा मृत्यु होने पर जल्द सहायता के लिए अगल ब्रांच खुलवाना,केंद्रीयकृत सेवानिवृति समारोह और बेनिफिट देना,अस्पताल में अनुबंध आधार पर होने वाली कर्मचारी चयन में लोकनायक कर्मचारी के आश्रितों और योग्य बच्चों को प्राथमिकता देना,ग्रुप हाऊसिंग सोसाईटी के माध्यम से कर्मचारियों के आवास की व्यवस्था,गोविन्द वल्लभ पंत अस्पताल में लोकनायक के कर्मचारियों के अलग स्टाफ डेस्क की व्यवस्था आदि अनेक ऐसे काम कराये जायेंगे। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा की हमे एकजुट होकर,एकदूसरे के सम्मान की रक्षा करते हुए पुरे बस पैनल जिसमें अध्यक्ष पद सुभाष,उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती दीपा सोम,नितिन वर्मा,विकास त्यागी,महामंत्री बलवंत सिंह रावत,कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती विद्या देवी,सहसचिव पद पर रोहताश सिंह,सोहन वीर, सुभाष कुमार,परविंदर कुमार,लक्ष्मण रवि,प्रचार सचिव पद श्याम सुन्दर पर चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने एकजुट होकर अपना संकल्पपत्र जारी करते हुए कर्मचारियों से समर्थन माँगा।    

कोई टिप्पणी नहीं: