कन्हैया के काफिले पर पथराव, वाहन चालक चोटिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

कन्हैया के काफिले पर पथराव, वाहन चालक चोटिल

kanhaiya-attacked-in-bihar
सुपौल, पांच फरवरी, भाकपा नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर बुधवार को हुए पथराव में एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया जबकि चालक को चोटें आई हैं। सुपौल के प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया, “पथराव करने वालों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। काफिला अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गया है।’’ कन्हैया इन दिनों संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में राज्यव्यापी यात्रा पर हैं। इससे पहले एक फरवरी को सारण जिले में कन्हैया के काफिले पर हमला हुआ था। कन्हैया के दौरों पर उनके साथ रह रहे कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने हमले के लिए "पुलिस और प्रशासन की लापरवाही" को जिम्मेदार ठहराया। खान ने कहा, "यह एक छोटा सा शहर है। जिस स्थान पर हमला हुआ, वह जिलाधिकारी के निवास से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। वहां जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी एवं कर्मी तैनात थे इसके बावजूद उपद्रवियों ने पत्थर फेंके, नारे लगाए और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।' उन्होंने कहा, “हमारी यात्रा अगले कुछ हफ्तों तक जारी रहगी। हम सुपौल से सहरसा के लिए प्रस्थान कर चुके हैं जहां गुरुवार को कन्हैया की अगली रैली निर्धारित है। हमें उम्मीद है कि वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जाएगी।' खान ने बताया कि चालक एजाज गंभीर रूप से घायल हो गया है। एक महिला को भी चोटें आई हैं । भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने पटना में एक बयान जारी कर इस घटना की कड़ी निंदा की और लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कन्हैया की राज्यव्यापी यह यात्रा 29 फरवरी को पटना में संपन्न होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: