बिहार : भारत के संविधान से गणतंत्र निर्माण होता है : कन्नन गोपनाथन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

बिहार : भारत के संविधान से गणतंत्र निर्माण होता है : कन्नन गोपनाथन

kannan-gopinathan
पटना,02 फरवरी (आर्यावर्त संवाददाता) ।भारत के संविधान से गणतंत्र निर्माण होता है। वह समझाने फील्ड में आ रहे हैं पूर्व आई.ए.एस. एवं एक्टिविस्ट कन्नन गोपनाथन।बिहार की राजधानी पटना में चार दिन रहेंगे।इन चार दिनों में 6 जगहों पर संविधान के रक्षक नागरिकों को संबोधित करेंगे।

जाने कौन हैं भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने वाले गोपीनाथ कन्नन
2012 बैच के आईएएस अधिकारी गोपीनाथ कन्नन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है। वह अभी संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली में तैनात थे। कन्नन केरल के कोट्टयम के रहने वाले हैं। वह 2010 की सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष पर रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी शाह फैसल के बाद सबसे कम उम्र में अपनी सर्विस से इस्तीफा देने वाले देश के दूसरे आईएएस अधिकारी बन गए हैं। बता दें कि गोपीनाथ कन्नन इस समय पावर एंड नॉन कन्वेंशनल ऑफ एनर्जी के सेक्रेट्री पद पर अपनी सेवा दे रहे थे।

अपनी नौकरी से इस्तीफा क्यों दिया
गोपीनाथ मौजूदा प्रशासनिक कार्यशैली से खुश नहीं थे। उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा क्यों दिया है, इस बारे में उनने किसी को कुछ नहीं बताया है। लेकिन उन्होंने सिर्फ यही कहा कि वह अपनी आजादी चाहते हैं। मैं कभी भी अपने सिद्धांत के साथ समझौता नहीं करता। कन्नन को कुछ दिनों से ऐसा लग रहा था कि वो अपनी सोच को आवाज नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए अपनी आवाज को वापस पाने के लिए इस्तीफा देने का निर्णय किया।

कन्नन पहचान छिपाकर दिन-रात बाढ़ पीड़ितों की थी मदद
पिछले साल केरल में आई भीषण बाढ़ के दौरान गोपीनाथ चर्चा में आए थे। तब उन्होंने अपनी पहचान छुपाकर आठ दिनों तक केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद की थी। गोपीनाथ 26 अगस्त को केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के लिए दादरा नगर हवेली की ओर से एक करोड़ रुपए का चेक देने केरल पहुंचे थे। लेकिन चेक सौंपने के बाद वापस लौटने की बजाय कन्नन ने वहीं रुककर अपने लोगों की मदद करने का फैसला किया। यहां वह अलग-अलग राहत शिविरों में सेवा देते रहे। इस दौरान उन्होंने किसी को जाहिर नहीं होने दिया कि वह दादरा नगर हवेली के जिला कलेक्टर हैं। उन्होंने राहत सामग्री अपने कंधे पर रखकर लोगों तक पहुंचाई थी। इस दौरान उनकी खूब प्रशंसा हुई थी। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें असली हीरो कहने लगे थे।

चुनाव के दौरान भी चर्चा में रहे
गोपीनाथ पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग से अपने से बड़े अधिकारियों की शिकायत की थी कि उन्हें प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद उनको कलेक्टर पद से हटाकर दूसरे विभाग की जिम्मेदारी दे दी थी। 

भारत के संविधान से गणतंत्र निर्माण होता है
भारत के संविधान से गणतंत्र निर्माण होता है। वह समझाने फील्ड में आ रहे हैं पूर्व आई.ए.एस. एवं एक्टिविस्ट कन्नन गोपनाथन।बिहार की राजधानी पटना में चार दिन रहेंगे।इन चार दिनों में 6 जगहों पर संविधान के रक्षक नागरिकों को संबोधित करेंगे। 7 फरवरी को दोपहर नालंदा, 8 फरवरी को मसौढ़ी (पटना),8 फरवरी को दोपहर परसा बाजार (पटना), 9 फरवरी को सुबह बिहार दलित विकास समिति (पटना),9 फरवरी को दोपहर नदवा (पटना),10 फरवरी को सुबह पटना में है।

कोई टिप्पणी नहीं: