25 फरवरी के विधानसभा मार्च की तैयारी में सम्मेलनों को करेंगी संबोधित
पटना 12 फरवरी भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य व देश की चर्चित महिला नेत्री काॅ. कविता कृष्णन 13 फरवरी से बिहार के दौरे पर रहेंगी. इस बीच वे सीएए-एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरनों व प्रदर्शनों को संबोधित करेंगी. साथ ही, भाकपा-माले द्वारा सीएए व एनपीआर के खिलाफ बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने की मांग पर आगामी 25 फरवरी को आयोजित विधानसभा मार्च की तैयारी को लेकर कई जिलों में आयोजित होने वाले जन एकता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी. 13 फरवरी को वे हाजीपुर के टाउन हाॅल में 25 फरवरी के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आयोजित जनएकता सम्मेलन को संबोधित करने के उपरांत नवादा में चल रहे अनिश्चितकालीन धरनों को संबोधित करेंगी. 14 फरवरी को बेगुसराय व खगड़िया; 15 फरवरी को भागलपुर, पूर्णिया व अररिया; 16 फरवरी को बक्सर के डुमरांव, सासाराम तथा 17 फरवरी को बगहा में आयोजित सभा को संबोधित करेंगी. विदित है कि भाकपा-माले ने केरल, छत्तीसगढ़, बंगाल, पंजाब, मध्यप्रदेश व राजस्थान की विधानसभाओं की तर्ज पर इन काले कानूनों-प्रावधानों के खिलाफ बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने की मांग पर 25 फरवरी को विधानसभा मार्च का आयोजन किया है. मार्च की तैयारी को लेकर सभी जिलों में ग्राम बैठकें हो रही हैं. इन मुद्दों के अलावा मार्च के दौरान जल-जीवन-हरियाली योजना के नाम पर 50 लाख से ज्यादा दलित-गरीब परिवारों को उजाड़ने तथा 30 हजार से अधिक सफाईकर्मियों की नौकरी खत्म कर देने के सवाल को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें