नयी दिल्ली, 14 फरवरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 16 फरवरी को होने वाले अपने मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शामिल होने का अनुरोध किया है। आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि श्री मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पत्र भेजा गया है। श्री केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के रविवार को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। आप ने दिल्ली के सभी सात सांसदों तथा भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित आठ विधायकों को भी समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। इसके अलावा दिल्ली से सात भाजपा सांसदों को भी बुलाया गया है। अभी यह पता नहीं चला है कि प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण में शामिल होंगे या नहीं। गौर करने वाली बात है कि श्री मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। वहां वाराणसी को करीब 1,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। श्री केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से बड़ी संख्या में शपथ ग्रहण समारोह में आने का अनुरोध किया है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है जिसमें पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है। श्री केजरीवाल का मुख्यमंत्री के तौर पर यह लगातार तीसरा कार्यकाल होगा। वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें हासिल की थीं।
शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

केजरीवाल ने मोदी को शपथ ग्रहण के लिए दिया न्योता
Tags
# देश
Share This
Newer Article
पेले ने कहा, सेहत में हो रहा है सुधार
Older Article
बिहार : पत्नी नें गर्लफ्रेंड के साथ वेलेंटाइन डे मना रहे पति को बीच सड़क पकड़ा रंगे हाथो
विचार : एआई और महिला सशक्तिकरण: डिजिटल युग में समानता की ओर बढ़ते कदम
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025प्रधानमंत्री का मॉरीशस की राष्ट्रपति की पत्नी को उपहार: सादेली बॉक्स में बनारसी साड़ी
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025दरभंगा : कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्रों ने शंकरा ग्लोबल हैकाथॉन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें