अजमेर, 03 फरवरी, राजस्थान में अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का 900वां जन्मोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आज से शुरु हो गया। जानकार कार्यक्रम के तहत अकीदत अल सुबह से ही उनकी मजार शरीफ पर अकीदत के फूल पेश करके दुआ कर रहे हैं। खादिम मुकदस मोईनी ने बताया कि गरीब नवाज के जन्मोत्सव पर सायं बड़े पीर साहब की पहाड़ी से 21 तोपों की सलामी एवं शहनाई वादन होगा। साथ ही चादर का जुलूस भी निकाला जायेगा। चादर निजामगेट से मजार शरीफ तक ले जाकर पेश की जायेगी। ये खादिम समुदाय का का कार्यक्रम होगा जिसमें आशिकाना - ए - ख्वाजा भी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि रात को आस्ताना बंद होने के बाद महफिल का भी आयोजन किया जायेगा। आज से सिलसिलेवार चलने वाले कार्यक्रम में कल भी ख्वाजा साहब की जीवनी एवं शिक्षाओं का बखान होगा और उनकी शान में तान एवं मनकबत पेश किये जायेंगे। ख्वाजा साहब के 900 वे जन्म मौके पर सुबह से ही दरगाह शरीफ में जायरीनों के हाजिरी लगाने का दौर चल रहा है। दरगाह में जायरीनों की अतिरिक्त भीड़ देखी जा सकती है। ख्वाजा साहब का 808वां सालाना उर्स भी इसी महीने भरने जा रहा है जो 5 मार्च तक भरेगा ।
सोमवार, 3 फ़रवरी 2020
ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का जन्मोत्सव कार्यक्रम आज से शुरु
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें