बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) राजधानी पटना से मिली खुशी की खबर जिससे किसानों के लिए बड़ी ही खुशी की सौगात मिलने की बात कही गई है।बिहार के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी है साथ ही बिहार के मछली पालकों और पशुपालन करने वालों किसान भाईयों के लिए खुश होने का मौका है। सरकार 12 से 15 फरवरी के बीच विशेष अभियान चला कर किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण करेगी। पीएम किसान योजना के तहत बिहार के 60 लाख किसानों में अभी तक 32 लाख किसानों को ही इसका लाभ मिल सका है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने इस संबंध में बैंकों को विशेष निर्देश जारी किए हैं।पटना में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 71वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 12 फरवरी से 15 फरवरी तक विशेष अभियान चला कर पीएम किसान योजना में निबंधित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। इसके तहत पूर्व के खातों को चालू करने, कर्ज की सीमा बढ़ाने के साथ ही मछली और पशुपालन के लिए भी क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि बिहार के 60 लाख से ज्यादा किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत निबंधित हैं। जबकि 32 लाख किसानों को ही केसीसी निर्गत किया गया है।वहीं डिप्टी सीएम ने इस मौके पर आमजनों से अपील की है कि बैंको से लिए कर्ज वापस करें, तभी आपको नया कर्ज मिल पाएगा। उन्होनें बताया कि बिहार में बैंकों का एनपीए 11.5फीसदी है। वहीं एनपीए का राष्ट्रीय औसत 12फीसदी के करीब है। उन्होनें कहा कि सरकार बैंकों को पूरी मदद करने को तैयार है। इस वर्ष राज्य के एनजीओ को 4 हजार करोड़ रूपये कर्ज दिया जाएगा। वहीं एसबीआई पटना सर्किल में 1500 नये एटीएम केंद्र स्थापित करने जा रही है।
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020
बिहार : किसानों के लिए खुशी की खबर मिलेगी किसान क्रेडिट कार्ड
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें