मधुबनी : कृषि मेला सह उपादान वितरण कार्यक्रम का DM ने किया उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

मधुबनी : कृषि मेला सह उपादान वितरण कार्यक्रम का DM ने किया उद्घाटन



मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : करीब तीन लाख किसानों को केसीसी की सुविधा मिलेगी, यह सभी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक हैं। इसके लिए 12 फरवरी से 27 फरवरी तक 15 दिनों का विशेष अभियान चलेगा। इस कैंप में किसानों को किसी भी तरह की कोई पेपर देने की जरूरत नहीं है। किसान सम्मान निधि योजना में लगाए गए पेपर के आधार पर ही इन्हें तीन लाख तक का केसीसी मिल सकेगा। यह बातें डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने संयुक्त कृषि भवन रामपट्टी परिसर में कृषि मेला मे आयोजित प्रेस को संबोधित करते हुए कही। डीएम ने कहा भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से परिपूर्ण करने का निर्णय लिया गया है। जिले में किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 441495 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 356423 आवेदनों को कृषि समन्वयक स्तर से, 308390 आवेदनों को अंचलाधिकारी के स्तर से तथा 296581 आवेदनों को अपर समाहर्ता स्तर से जांच उपरांत राज्य मुख्यालय को अग्रसारित किया गया है। इन आवेदनों में से राज्य सरकार के द्वारा 296262 किसानों के आवेदनों की सुकृति कर भारत सरकार को भेजा गया है। विभागीय प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वित कृषकों को केसीसी उपलब्ध कराने के लिए जिले में कृषि विभाग के कर्मियों के द्वारा बृहत रूप से किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए 12 फरवरी से 27 फरवरी तक विशेष अभियान चलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड की परिपूर्णता के लिए किसानों को तत्काल एक पृष्ठ के प्रपत्र को भरकर नजदीक के पोषित बैंक में जमा करना होगा। बाद में इसे कॉमन सर्विस सेंटर वसुधा केंद्र सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। बैंकों के द्वारा किसानों से प्राप्त आवेदनों की दीवार ने एक पंजी से संधारित किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभान्वित किसानों का डाटाबेस 12 सरकार के द्वारा सभी बैंकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। तथा इसके लिए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को user-id उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड से परिपूर्ण। करने के लिए प्राप्त आवेदनों को 2 सप्ताह के अंदर निष्पादन करने के लिए सभी बैंकों का निर्देश दिया गया है। यह भी बताया गया कि भारतीय बैंक एसोसिएशन द्वारा 3,00,000 तक के किसान क्रेडिट कार्ड के लिए प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंटेशन इंस्पेक्शन एवं लेजर फोलियो चार्ज को भी माफ कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: