जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज में एक मजदूर पांचवें तल्ले से गिर गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उचित मुआवजे की मांग की. जिले के आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित करीम सिटी कॉलेज में एक मजदूर की पांचवें तल्ले बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई. युवक कुली का काम करता था. बताया जा रहा है कि उस बिल्डिंग में सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं दिया गया है. मजदूरों से बिना सेफ्टी के ही काम करवाया जाता है. शनिवार की सुबह भी मजदूर रोजाना की तरह काम कर रहे थे कि अचानक धम्म की आवाज हुई, जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कि पांच तल्ले से गिरने की वजह से मजदूर की मौत हो चुकी है. घटना के बाद से परिजनों का रा-रोकर बुरा हाल है. मृतक की मां ने बताया कि रमेश तीन बेटों में उसका सबसे छोटा बेटा था. रोजाना की तरह शनिवार को भी घर से काम करने करीम सिटी कॉलेज पहुंचा था. घटना के बाद लोगों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उचित मुआवजे की मांग की गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया और मामले की जांच में जुट गई.
शनिवार, 8 फ़रवरी 2020
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : 5वें फ्लोर से गिरने से मजदूर की मौत, बिल्डिंग में नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम
जमशेदपुर : 5वें फ्लोर से गिरने से मजदूर की मौत, बिल्डिंग में नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें