जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) श्री नंदकिशोर लाल द्वारा आज तीनों नगर निकाय अंतर्गत सभी बाजारों में आग लगने जैसी आपात स्थिति में अग्निशमन व्यवस्था की समीक्षा की गई। अपर जिला दंडाधिकारी ने तीनों निकाय अंतर्गत सभी बाजारों की वर्तमान स्थिति तथा आग लगने जैसी आपात स्थिति में बचाव के लिए क्या-क्या सावधानी बरतने की जरूरत है इससे सम्बन्धित प्रतिवेदन अग्निशमन विभाग के साथ ही जुस्को के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से तैयार कर 22 फरवरी को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। 24 फ़रवरी को पुनः इसकी समीक्षा की जाएगी।उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बारीडीह बाज़ार में आग लगने से कुई दुकानें इसकी चपेट में आ गई थी जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ था। बाजार में अग्नि शमन की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जा सका था। इसी तरह की घटना साकची बाजार में हुआ जिससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा। इसी के मद्देनजर आज अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी बाजारों में अग्निशमन की व्यवस्था की जांच कर शनिवार को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। आज के बैठक में मुख्य रूप से मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री जगदीश यादव, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर प्रबंधक, अग्निशमन विभाग के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में नगर निकाय के पदाधिकारियों के साथ बैठक
जमशेदपुर : एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में नगर निकाय के पदाधिकारियों के साथ बैठक
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें