2 नक्सली गिरफ्तार, साथ ही मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
मुंगेर (आर्यावर्त संवाददाता) मुंगेर में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी लिपि सिंह अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रावाई कर रही है।इसी क्रम में एक बार फिर से लिपि सिंह के नेतृत्व में मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी करते दो हार्डकोर नक्सली सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।वहीं इन लोगों से पूछताछ और खुफिया जानकारी के बाद पुलिस ने इलाके में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन भी किया है।बताया जा रहा है कि धरहरा थाना इलाके के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित गांव बरमसिया में पहले पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया, वहीं पहाड़ी क्षेत्र में भी कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस तीनों से पूछताछ कर उनके आगे की रणनीति और ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाने में बड़ी ही तन्मयता के साथ लग गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें