नयी दिल्ली, 12 फरवरी, दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद बुधवार को देश में रसोई गैस सिलिंडर के दाम में तकरीबन डेढ़ सौ रुपये की बड़ी बढ़ोतरी की गयी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 144.50 रुपये महँगा हो गया है। इसकी कीमत 858.50 रुपये हो गयी है। पहले यह 714 रुपये का था। सब्सिडी वाले सिलिंडर में भी इसी के अनुरूप वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बढ़ोतरी की गयी है। आम तौर पर रसोई गैस की कीमतों में बदलाव महीने की पहली तारीख से की जाती है, लेकिन इस बार यह बदलाव 12 फरवरी से किया गया है। जानकारों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण इस महीने कीमतों में बढ़ोतरी में देरी की गयी। कोलकाता में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 149 रुपये बढ़कर 747 रुपये पर, मुंबई में 145 रुपये बढ़कर 684.50 रुपये पर और चेन्नई में 147 रुपये बढ़कर 734 रुपये पर पहुँच गयी।
बुधवार, 12 फ़रवरी 2020
रसोई गैस सिलिंडर 144 रुपये महँगा
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें