मधुबनी स्ट्राॅल वाटर ड्रेनेज निर्माण के लिए आवंटन उपलब्ध कराने हेतु जिला पदाधिकारी ने प्रबंध निदेशक से किया अनुरोध
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा प्रबंध निदेशक, बुडको, पटना को पत्र के माध्यम से मधुबनी स्ट्राॅल वाटर ड्रेनेज एवं 15 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 निर्माण कार्य हेतु आवंटन उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बताया गया है कि दिनांक 12.02.2020 को उक्त योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता, बुडको द्वारा बताया गया कि इस योजना के कार्यान्वयन हेतु कुल स्वीकृत राशि 10365.00 लाख में से तत्काल 375.25 लाख रूपये आवंटित किया गया है, जिससे दो बिन्दुओं पर योजना का कार्य द्रूत गति से प्रारंभ कर दिया गया है। मार्च 2020 तक लगभग 20.00 करोड़(बीस करोड़) रू0 व्यय होने की संभावना है। मधुबनी जिला मुख्यालय में 3 मुख्य कैनाल यथा-1. वाट्सन कैनाल, 2. किंग्स कैनाल एवं 3. राज कैनाल। कार्यपालक अभियंता को आगामी बरसात के मद्देनजर तीनों कैनाल के मुख्य बिन्दुओं/स्थलों से कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, बुडको को 01 मार्च, 2020 से कार्य प्रारंभ कर 31 मार्च 2020 तक कैनालों की उड़ाही एवं गाद की सफाई का कार्य पूर्ण करने हेतु निदेश दिया है। जिसके लिए पर्याप्त राशि की आवश्यकता है। जिसको लेकर प्रबंध निदेशक, बुडको, पटना से उक्त निर्माण कार्य हेतु आवंटन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें