मधुबनी : डीएम ने नवोदय शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

मधुबनी : डीएम ने नवोदय शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ बैठक का आयोजन



मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री ए0 के0 द्विवेदी, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी, श्री धर्मेन्द्र कुमार, काराधीक्षक, मधुबनी, श्री शुभेन्द्र कुमार, अंचल अधिकारी,राजनगर, श्री आशुतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजनगर तथा अभिभावक श्रीमती भारती प्रसाद, श्रीमती निशा देवी, श्रीमती अल्का कुमारी, श्रीमती सुलेखा देवी, श्री राजकिशोर साफी, श्री हरिशंकर प्रसाद दास, श्री रामचंद्र यादव समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी के द्वारा विद्यालय के विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन एवं उसके व्यय की समीक्षा की गयी। प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि फिलवक्त विद्यालय में कुल 451 छात्र-छात्राएं है। जिसमें 156 छात्राएं तथा 295 छात्र है। विद्यालय में 23 शिक्षक तथा 04 अन्य शिक्षकगण है। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी के द्वारा अभिभावकों एवं शिक्षकों से बेहतर विद्यालय संचालन हेतु सुझाव देने को कहा गया। अभिभावकों द्वारा बच्चों के बीच विवाद की स्थिति, रैगिंग, प्रैक्टिकल की बेहतर व्यवस्था, विद्यालय के जर्जर भवनों की मरम्मति, अनुशासनिक कारवाई, विद्यालय में भय का माहौल खत्म करने, जूनियर छात्रों के साथ सीनियर छात्रों के द्वारा मारपीट तथा विद्यालय प्रबंधन में व्याप्त कमियों को दूर करने एवं सुधार करने का सुझाव दिया गया।  जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी के द्वारा प्राचार्य को निदेश दिया गया कि कौन शिक्षक संबंधित विषय या क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है तथा किस शिक्षक का खराब प्रदर्शन है, उन्हें चिन्हित कर वैसे शिक्षकों पर कारवाई हेतु प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों के कारण इस विद्यालय का नाम खराब नहीं होने दिया जायेगा। अनुशासन का पालन हर छात्रों एवं शिक्षकों को पालन करना होगा। साथ ही विद्यालय का माहौल खराब कर रहे छात्रों एवं शिक्षकों को भी चिन्हित करने का निदेश दिया गया। अनुशासनहीन छात्रों को चिन्हित कर निष्कासन की कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन का उदेश्य सिर्फ शिक्षा देना ही नहीं है, अपितु बच्चों का चरित्र निर्माण करना भी है। जिसके लिए प्रबंधन द्वारा विशेष ध्यान दिया जायेगा।  दिनांक 12.01.2020 की घटना को लेकर संबंधित हाॅस्टल के हाउस मास्टर की लापरवाही को लेकर 15 दिन की वेतन की कटौती तथा स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया। सभी शिक्षकों को छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार करने एवं अभिभावकों को भी बेहतर विद्यालय प्रबंधन के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी के द्वारा काराधीक्षक, मधुबनी को हर सप्ताह महिला पुलिस कर्मियों एवं पुरूष पुलिसकर्मियों के साथ विद्यालय में अवस्थित हाॅस्टल का रात्रि में औचक निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजनगर एवं अंचल अधिकारी, राजनगर को भी समय-समय पर विद्यालय का औचक निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा विद्यालय प्रबंधन का उदेश्य बच्चों के बुरी आदतों को सुधारना है। साथ ही निर्धारित उम्र सीमा से अधिक के छात्रों को चिन्हित कर प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया, ताकि मेडिकल बोर्ड का गठन कर उन्हें विद्यालय से निष्कासित किया जा सकें। विद्यालय परिसर स्थित तालाब का भी सौंदर्यीकरण कराने का आश्वासन दिया गया। प्राचार्य को प्रत्येक माह अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ छात्रों के संबंधित विषयवार प्रगति से अवगत कराने का निदेश दिया गया। अभिभावकों को बैठक की सूचना मैसेज के माध्यम से देने का निदेश दिया गया। उन्होंने छात्रों में रैगिंग की घटना के रोकथाम हेतु कमिटि का गठन करने एवं प्रत्येक हाॅस्टल के लिए रोटेशन में जांच कराने का निदेश दिया गया। साथ ही आवष्यक स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 लगाने का भी निदेश दिया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी के द्वारा सभी अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों से मोबाईल ले लेने को कहा गया। एवं प्राचार्य को निदेश दिया कि किसी भी स्थिति में कोई छात्र विद्यालय परिसर में मोबाईल का इस्तेमाल नहीं कर सकें यह सुनिश्चित करें। सभी हाॅस्टल के हाउस मास्टर को निर्धारित समय पर छात्रों को अभिभावकों से बात कराने की व्यवस्था करने एवं उसका पंजी संधारित करने का भी निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: