छात्राओं ने कहा काला कानून नहीं चलेगा
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मधुबनी समाहरणालय के सामने 7 जनवरी से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में स्थानीय महिला कालेज की छात्राओं ने देश भर में चल रहे एनआरसी,सीएए, एनपीआर, कानून के खिलाफ खिलाफ तिरंगा यात्रा लेकर निकली और बाद में संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में जाकर शामिल हुई। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व छात्रा सोमिया जबी ने किया और कहा कि आज देश में सरकार चाहती है कि धार्मिक उन्माद फैलाकर देश लोगों आपस में लडा़ दिया जाएं लेकिन इस मुल्क का लोग बहुत समझदार हैं सरकार के नापाक इरादों को कभी भी कामयाब नही होने देंगे। धरना को संबोधित तिरंगा यात्रा में शामिल अमारा,फरनाज खातून,हुस्ने अफजा,हबीबा खातून,सोहरा जवी,रिजवाना प्रवीण,बुशरा, इत्यादि छात्राओं ने संबोधित किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें