जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) छोटा गोविन्दपुर नागरिक पंचायत समिति के संयोजक एवं प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता जम्मी भास्कर की अध्यक्षता में छोटा गोविन्दपुर में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में गोविन्दपुर वासियों ने एक स्वर में मैन रोड में उड़ रहे भारी धूल से जनता को हो रही परेशानी पर जोरदार आक्रोश प्रकट किया । जम्मी भास्कर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि छोटा गोविंदपुर में फोरलेन रोड का निर्माण के लिये पक्का रोड को तोड़ दिया गया लेकिन फोरलेन निर्माण कार्य दिखावे के लिये धीरे धीरे किया जा रहा हैं जिससे भारी पैमाने पर धूल उड़ रही है और आने जाने वाले भारी वाहनों से बस्ती वासियों को भारी दिक्कत हो रही है दो महीना पहले विधानसभा चुनाव के वोट हासिल करने के लिए काम मे तेजी दिखाकर ,टैंकर से पानी डाला जा रहा था लेकिन जैसे ही विधानसभा चुनाव खत्म हुआ टैंकर से पानी डालने का जो काम है उसे बंद कर दिया गया जिससे बस्ती वासियों के साथ साथ गोविंदपुर के रहने वाले तमाम वाहन चालक धूल फांक रहे हैं जिससे,आंखों में जलन हो रही है नाक मुँह से धूल फेफड़ो में जा रही है, जिससे गंभीर फेफड़े की बीमारियां होने की संभावना है इस पर अभिलंब जिला प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के नर्वदेश्वर सहाय ध्यान दें और ठेकेदार के माध्यम से प्रत्येक दिन टैंकर के माध्यम से जल छिड़काव करें अगर कल से टैंकर द्वारा जल का छिड़काव नही किया जाएगा तो बस्ती वासियों ने एक मत से निर्णय लिया है इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा ।जम्मी भास्कर ने कहा कि फोर लेन सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिये अविलंब उपायुक्त से मुलाकात किया जायेगा।बैठक में लाल सिंह, अमोद सिंह, दिलीप सिंह, राजन, राजेन्द्र कुमार,विनोद राय, भूषण कुमार, बिनोद कुमार सिंह ,प्रमोद, सहित कई लोग उपस्थित थे।
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020
जमशेदपुर : छोटा गोविन्दपुर में बैठक का आयोजन
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें