जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) CAA-NRC-NPR तथा भाजपा के बढ़ रहे उन्मादी हमला के खिलाफ व जयनगर में मजबूत आंदोलन चलाने हेतु 17 फरवरी 2020 सर्वदलीय बैठक आयोजित किया जाएगा। 3 मार्च 2020 से लगातार प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित किया जाएगा धरना। आंदोलन संचलित हेतु राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रसाद यादव संयोजक तथा सह संयोजक भाकपा- माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह व माकपा के अंचल मंत्री उपेन्द्र यादव को चुना गया। CAA- NRC -NPR तथा भाजपा के द्वारा बढ़ रहे उन्मादी हमला के खिलाफ सर्वदलीय बैठक भाकपा के शहर मंत्री श्रवण साह के आवास पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रसाद यादव के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उक्त विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आंदोलन के संचालित हेतु एक कमेटी गठित की गई जिसका संयोजक राजद के प्रखंड अध्यक्ष राम प्रसाद यादव तथा सह संयोजक भूषण सिंह भाकपा माले प्रखंड सचिव एवं उपेंद्र यादव माकपा अंचल मंत्री जयनगर को सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर संघी गुंडा के द्वारा हो रहे हमला का तीव्र निंदा किया गया तथा आगामी 3 मार्च 2020 से प्रखंड कार्यालय जयनगर के समक्ष लगातार धरना चलाने का निर्णय लिया गया तथा उक्त कार्यक्रम को मजबूती प्रदान हेतु 29 फरवरी को सभी राजनीतिक दलों का विस्तारित बैठक आयोजित किया जाएगा । बैठक में अमीरुद्दीन वरिष्ठ भाकपा नेता , रामचंद्र पासवान भाकपा सहायक अंचल मंत्री ,श्रवण शाह भाकपा शहर मंत्री, भूषण सिंह भाकपा माले प्रखंड सचिव ,उपेंद्र यादव माकपा अंचल मंत्री, मिथिलेश पासवान प्रखंड अध्यक्ष रालोसपा , राम अशीष राम, राज देव दास, मो0 हसनैन मो0 ताहिर, रघुनाथ पासवान , मो0 जीलानी ने भाग लेकर संबोधित किए।
सोमवार, 17 फ़रवरी 2020
मधुबनी : CAA-NRC-NPR विरोध और आंदोलन के लिए होगा बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें