श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने की माेदी से भेंट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने की माेदी से भेंट

members-of-shriram-janmabhoomi-tirtha-kshetra-trust-met-with-medi
नयी दिल्ली 20 फरवरी, श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, महामंत्री चंपत राय और इसके अन्य सदस्यों ने गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री के 7 लोक कल्‍याण मार्ग स्थित आवास पर हुई। सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में न्यास के सभी सदस्यों ने मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने में प्रधानमंत्री श्री मोदी, केन्द्र सरकार, विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं की अनुकूल भूमिका के लिए धन्‍यवाद ज्ञापित किया और मंदिर निर्माण के विभिन्‍न पहलुओं पर चर्चा की। श्री मोदी को ट्रस्‍ट की बुधवार को संपन्न पहली बैठक और उसमें पारित प्रस्तावों की जानकारी दी गई। सूत्रों ने यह भी बताया कि ट्रस्‍ट के सदस्‍यों ने मंदिर निर्माण के आरंभ होने के मुहूर्त पर श्री मोदी को अयोध्‍या आने का न्‍योता दिया। ट्रस्‍ट की अगली बैठक अयोध्या में होगी जिसमें मंदिर निर्माण की तारीख का एलान किया जा सकता है। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर केंद्र सरकार द्वारा गठित ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ की बुधवार को वरिष्ठ वकील के. परासरन के आवास पर पहली बैठक हुई जिसमें रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्‍ट का अध्यक्ष-प्रबंधक का दायित्‍व सौंपा गया। वहीं विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंपत राय को महासचिव तथा स्‍वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज पूना को कोषाध्‍यक्ष चुना गया।  

कोई टिप्पणी नहीं: