जमशेदपुर : नैतिक ज्ञान का पाठ पढ़ाया जाएगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

जमशेदपुर : नैतिक ज्ञान का पाठ पढ़ाया जाएगा

moral-stady-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्वी सिंहभूम जिला के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के चरित्र निर्माण के उद्देश्य से जिला प्रशासन के पहल पर शिक्षा विभाग के साथ मिलकर केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ द्वारा बच्चों के चारित्रिक उत्थान के लिए नैतिक ज्ञान का पाठ पढ़ाया जाएगा। इस क्रम में हेल्दी  एजिंग इंडिया नामक स्वयं सेवी संस्था द्वारा केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया कि वे बच्चों को क्या और किस प्रकार चारित्रिक उत्थान के उद्देश्य से नैतिक ज्ञान का पाठ पढ़ाएंगे। पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रथम दौर में 23 स्कूलों का चयन किया गया है। जहां सप्ताह में 1 दिन शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से सरकारी स्कूल में कक्षा प्रथम से इंटर तक के छात्रों के नैतिक ज्ञान से संबंधित पाठ पढ़ाया जाएगा। शिक्षा विभाग एवं वरिष्ठ केंद्रीय नागरिक संघ के साझा प्रयास से नैतिक पाठ से संबंधित सिलेबस जल्द तैयार कर लिया जाएगा । उसके पश्चात सप्ताह में 1 दिन जिले के चयनित 23 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके पश्चात जिले के सभी स्कूलों में इस योजना के तहत छात्रों को नैतिक ज्ञान का पाठ पढ़ाया जाएगा। स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं समाज और देश का भविष्य हैं, उनके चरित्र एवं नैतिक उत्थान के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास समाज के वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से किया जा रहा है। भविष्य में इसके बेहतर परिणाम परिलक्षित होने की उम्मीद है। प्रशिक्षण कार्य में हेल्दी एजिंग इंडिया के पुष्प लता सहित केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के शिवपूजन सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: