जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिले के जयनगर शहर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा प्रत्येक रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम किया जाता है।इसी कड़ी में इस रविवार को सशस्त्र सीमा बल 48 वीं वाहिनी सीमांत चौकी बैतोन्हा ,जयनगर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपण किया गया।इस अवसर अग्रणी दास (ASI/GD) बीओपी कमांडेंट ने कहा कि मनुष्य को वृक्षों के महत्व को समझना चाहिए। वे उनके मित्र हैं जो सुख-दुख में उनकी मदद करेंगे और हमें सब को एक वृक्ष तो अवश्य लगाना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति हर वर्ष कम से कम एक पेड़ लगाये तो प्रति वर्ष करोड़ो पेड़ लग जाएगें। वृक्ष हें तो हम हैं। इसलिए सब लोग वृक्ष लगाएं और इस पावन कार्य में सहभागी बनें।मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा जो पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।जो पर्यावरण के संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य है।इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा लगभग 6 महीनों से यह पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा । इस अवसर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के टीम ने कहा कि यह पौधारोपण कार्यक्रम हमलोग के द्वारा तीस सप्ताह से किया जा रहा है। पेड़ों को हरा सोना भी कहा जाता है क्योंकि यह बहुत मूल्यवान सम्पदा है। धरती पर जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन और पानी प्रदान करने वाला मुख्य साधन पेड़ ही है। हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं में पेड़ों का बहुत महत्व है। पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।इस अवसर पर जयनगर के अग्रणी दास (ASI/GD) बीओपी कमांडेंट,चंदन कुमार ठाकुर (HC/GD)पप्पू कुमार राय,दीपक सिंह,प्रशांत झा,संतोष कुमार,दिलीफ़ कुमार,पप्पू कुमार पूर्वे ,मनीष रोहिता,प्रिंस कुमार,अन्य लोग मौजूद थे।
रविवार, 9 फ़रवरी 2020
मधुबनी : मोर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने तीसवाँ सप्ताह किया पौधरोपण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें