नयी दिल्ली 06 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था के आधार मजबूत होने का दावा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि देश को निराश होने की आवश्यकता नहीं है और पांच हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने के लिए सबको मिलकर काम करने की जरुरत है। श्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद पर तीन दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था मूल आधार पूरी तरह से सशक्त है और देश काे एकजुटता के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर देश में निराशा का माहौल की जरुरत नहीं है और इससे देश का भला नहीं होगा। उन्हाेंने कहा कि जो लोग इसका विरोध करते हैं, उन्हें भी पांच हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था की दिशा में बढ़ना हाेगा। प्रधानमंत्री ने संसद के वर्तमान सत्र को पूरी तरह से अर्थव्यवस्था पर केंद्रित करने का अाह्वान करते हुए कहा कि इस सत्र को पूरी तरह से आर्थिक मुद्दों पर समर्पित कर देना चाहिए। एक दूसरे का विरोध करने की बजाय या “ तू- तू मैं- मैं” की जगह आपस में मिलकर विचार करने तथा आत्ममंथन करने की जरुरत है। उन्होंने डिजीटल इंडिया, कौशल विकास, स्टार्टअप इंडिया आैर छोटे उद्योगों की मदद देने और अन्य योजनाओं की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार समाज की मानसिकता बदलने में कामयाब हुई है अौर ‘अब माेहल्ले में खेलने की बजाय दुनिया के सामने खेलने’ का समय आ गया है।
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020
देश को निराश होने की जरुरत नहीं : मोदी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें