जमशेदपुर : पुलिस के काफिले पर थी नक्सली हमले की तैयारी, 4 केन बम बरामद, किए गए डिफ्यूज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

जमशेदपुर : पुलिस के काफिले पर थी नक्सली हमले की तैयारी, 4 केन बम बरामद, किए गए डिफ्यूज

सरायकेला पुलिस को दोहरी सफतला मिली. दरअसल, जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पोस्ता के फसल को नष्ट करने पहुंची पुलिस ने 4 केन बरामद किए. जिसे मौक पर नष्ट कर दिया गया.
naxal-attack-planing
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जिला पुलिस को आज एक विशेष अभियान के दौरान दोहरी सफलता हासिल हुई. जहां पुलिस ने एक-एक किलो के 4 केन बम बरामद कर उसे नष्ट किया, तो वहीं पुलिस ने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तकरीबन 3 एकड़ भूमि पर पोस्ता की खेती को भी नष्ट कर दिया है. जिला पुलिस ने शनिवार को नक्सल विरोधी अभियान विशेष तौर पर चलाया, जहां पुलिस को दोहरी सफलता मिली. जिला पुलिस ने पहले चौका थाना अंतर्गत रेयरदा, चैतनपुर और ईचाडीह के आसपास एंटी नक्सल अभियान के दौरान करीब 3 एकड़ भूमि पर अवैध पोस्ता की खेती को बरामद किया. जिसके बाद जिला पुलिस के जवानों ने पूरी तरह खेत को नष्ट कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की. इस सफलता के बाद जैसे ही एंटी नक्सल अभियान में शामिल पुलिस जवान आगे बढ़े तो उन्हें एक-एक किलो के चार केन बम मिले जिसे जिला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घोर जंगल में ही डिफ्यूज किया. दोहरी सफलता के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी कार्तिक ने बताया कि लगातार नक्सल विरोधी अभियान को लेकर नक्सलियों में खौफ व्याप्त है. वहीं पुलिस को टारगेट करते हुए 4 बम रखे गए थे. जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नष्ट कर दिया. आरक्षी अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि नक्सलियों के मंसूबे पर जिला पुलिस हाल के दिनों में लगातार पानी फेर रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस मौके पर नक्सल विरोधी अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी समेत कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के भी अधिकारी मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: