रांची : नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य मे लगे जेसीबी को फूंका, दहशत के बाद कार्य ठप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

रांची : नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य मे लगे जेसीबी को फूंका, दहशत के बाद कार्य ठप

- गुमला चैनपुर इलाके के माडापानी गांव में शुक्रवार को दोपहर हथियार बंद नक्सलियों ने की वारदात
naxal-fire-jcb-jharkhand
रांची : गुमला चैनपुर प्रखंड के कुरुम गढ़ थाना अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित इलाके माडापानी गांव में शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे हथियार बंद नक्सलियों ने सड़क व कलवर्ट निर्माण कार्य मे लगे एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। आगजनी के कारण जेसीबी पूरी तरह से जल गया। घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है। वहीं निर्माण कार्य भी ठप हो गया है। एसपी अंजनी झा ने घटना की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि घटना को किस संगठन ने अंजाम दिया है। कोटाम सिविल पथ में माड़ापानी गांव में सड़क व कल्वर्ट निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य सतीश कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है। शुक्रवार को जेसीबी मशीन से कल्वर्ट बनाने के लिए मिट्टी कटाई का काम हो रहा था। तभी दोपहर में करीब तीन बजे हथियार बंद नक्सली आ गए और कर्मचारियों को धमकाते हुए जेसीबी को जला दिया। पिछले दस दिनों के अंदर विकास कार्य में लगे जेसीबी जलाने की जिले में यह तीसरी घटना है।

कोई टिप्पणी नहीं: