पूर्वी सिंहभूम के परिभ्रमण पर नेशनल डिफेंस कॉलेज का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

पूर्वी सिंहभूम के परिभ्रमण पर नेशनल डिफेंस कॉलेज का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

netional-defence-college-team
जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) नेशनल डिफेंस कॉलेज का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मेजर जनरल यू. सुरेश कुमार के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम परिभ्रमण पर है। जिले के परिभ्रमण के क्रम में प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य पूर्वी सिंहभूम जिले के आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से अवगत हुए। प्रतिनिधिमंडल ने सीआरपीएफ कैंप पटमदा का भ्रमण कर एलडब्लूई(लेफ्ट विंग एक्सट्रिमिज्म) के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा नक्सलवाद पर लगाम लगाने के लिए किए जा रहे कैपिसिटी बिल्ंडिग पर परिचर्चा की। उपायुक्त के साथ परिचर्चा में नेशनल डिफेंस कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल को जिले में क्रियान्वित विकास योजनाओं तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गयी तथा वर्तमान में राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड में चलाए जा रहे 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी। जिले की सांस्कृतिक गतिविधियों से अवगत कराते हुए प्रतिनिमंडल के समक्ष कलाकारों के दल द्वारा पाइका एवं छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया गया। मौके पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों द्वारा भी अपना अनुभव साझा किया गया। इस अवसर पर आईजी- सीआईएसएफ, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, ग्रामीण एसपी पियूष पांडेय, रेल एसपी, सीआईएसएफ कमाडेंट, सेना के मेजर, अनुमंडल पदाधिकारी-धालभूम चंदन कुमार, अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन मौजूद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।  उपायुक्त के साथ परिचर्चा के उपरांत प्रतिनिमंडल में शामिल सदस्यों ने टाटा मोटर्स प्लांट, ट्राइबल कल्चर सेंटर सोनारी का परिभ्रमण किया। 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में श्री अखिल कुमार(आईपीएस), ब्रिगेडियर वी. अनबरासु, ब्रिगेडियर एम.के माथुर, ब्रिगेडियर मोहित महेन्द्रू, ब्रिगेडियर  मनीष लुथरा, ब्रिगेडियर सचिन मलिक,  ब्रिगेडियर अजय मिश्रा, कमांडर एम.एम सुरंगे, एयर कमांडर जे. राणे(वीएसएम), श्री संदीप मित्तल(एमईएस-आईडीएसई), सुश्री वर्षा तिवारी(आईए & एएस), कर्नल टीका राम गुरूंग(नेपाल आर्मी), कैप्टन गेराल्ट कोच(जर्मन नेवी), अली अल अमरी(सउदी अरब) शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: