सीएए पर लोगों को गुमराह कर रहा है विपक्ष : नकवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

सीएए पर लोगों को गुमराह कर रहा है विपक्ष : नकवी

opposition-confuse-nation-on-caa-naqvi
नयी दिल्ली, 05 फरवरी, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने तथा भ्रम पैदा करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को राज्यसभा में स्पष्ट किया कि इससे किसी हिन्दुस्तानी की नागरिकता को कोई खतरा नहींं है। श्री नकवी ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मोदी सरकार ईमान, इकबाल और इंसाफ की है। यह हर आदमी की खुशहाली के लिए काम करती है। सरकार का मकसद सबका साथ, सबका विश्वास और समाज के सभी वर्गों का सशक्तिकरण है। उन्होंने सीएए का उल्लेख करते हुए कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन में महिलाओं और बच्चों काे गुमराह किया जा रहा है। विपक्ष अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल कर रहा है। कोई है जो महिलाओं और बच्चों के बीच बंदूक लहराता है। यह हिंसा भड़काने की गहरी साजिश और षड़यंत्र है। उन्हाेंने कहा, “ सीएए से किसी हिन्दुस्तानी की नागरिकता नहीं जाएगी और यदि ऐसा होगा तो सबसे पहले मुख्तार अब्बास नकवी और गुलाम नबी आजाद की नागरिकता खत्म होगी। ’’ उन्होेंने कहा कि करोड़ों लोगों को कोई नहीं हटा सकता। विपक्ष समाज के एक बड़े हिस्से में भय पैदा करके गैर जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहा है। कई राज्याें द्वारा सीएए के विरोध में प्रस्ताव पारित करने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष गलत परंपरा शुरु कर रहा है जिसके बुरे परिणाम सामने आयेंगे। विपक्ष की मंशा और मंसूबे ठीक नहीं लगते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: