नयी दिल्ली, 16 फरवरी, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि पुलिस किसी की दुश्मन नहीं है बल्कि आम नागरिकों की हितैषी, धर्म तथा जाति निरपेक्ष और शांति तथा व्यवस्था की दोस्त है इसलिए हमेशा उसका सम्मान किया जाना चाहिए। श्री शाह ने दिल्ली पुलिस के 73वें स्थापना दिवस परेड समारोह की अध्यक्षता करते हुए रविवार को यहां कहा कि दिल्ली पुलिस केवल दिल्ली का पुलिस बल नहीं बल्कि देश की राजधानी का पुलिस बल है, जिस कारण पूरे देश को इससे प्रेरणा मिलती है इसलिए किसी उत्तेजना में आए बिना नागरिकों को उपद्रवियों से सुरक्षित रखना दिल्ली पुलिस का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जब आम नागरिक त्यौहारों की धूम में मस्त रहता है तब पुलिस के जवान त्यौहार मनाने की बजाय अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं और धर्म-जाति निरपेक्षता और किसी के साथ भेदभाव किए बिना शांति और व्यवस्था कायम करने में जुटे रहते हैं इसलिए पुलिस का सम्मान आवश्यक है। हर नागरिक को यह ध्यान रखना चाहिए कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है, केवल उसकी आलोचना करना या उपद्रवियों का उसे निशाना बनाना ठीक नहीं और उनके काम को समझना आवश्यक है। गृहमंत्री ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए दिल्ली पुलिस के जवानों को कहा कि जब हम दिल्ली और देश की सुरक्षा में आपकी भूमिका को देखते हैं तो ज्ञात होता है कि दिल्ली पुलिस न केवल देश की बल्कि विश्व के महानगर पुलिस बलों की प्रमुख पंक्ति में अपना स्थान सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के लिए यह भी गौरव का विषय है कि उसकी स्थापना स्वयं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने की, जिनकी भूमिका पूरे देश को अखंड बनाने में अद्वितीय है।
रविवार, 16 फ़रवरी 2020
पुलिस किसी की दुश्मन नहीं, शांति, व्यवस्था की दोस्त : अमित शाह
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें