नयी दिल्ली 16 फरवरी, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने जामिया हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस पर सच नहीं बोलने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट के साथ एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी जामिया के पुस्तकालय में छात्रों को पीट रहे हैं जबकि दिल्ली पुलिस और श्री शाह का कहना है कि पुलिस ने किसी भी छात्र को नहीं पीटा है। कांग्रेस नेता ने कहा,“ देखिए कैसे दिल्ली पुलिस पढ़ने वाले छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है। एक लड़का किताब दिखा रहा है लेकिन पुलिस वाला लाठियां चलाए जा रहा है। गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने झूठ बोला कि उन्होंने लाइब्रेरी में घुस कर किसी को नहीं पीटा।....इस वीडियो को देखने के बाद जामिया में हुई हिंसा को लेकर अगर किसी पर एक्शन नहीं लिया जाता तो सरकर की नीयत पूरी तरह से देश के सामने आ जाएगी।” इस बीच समाजवादी पार्टी ने भी एक ट्वीट कर इस मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप की मांग की है। पार्टी ने कहा, “ दिल्ली पुलिस का विध्वंसक चेहरा बेनक़ाब! गृह मंत्री के आदेश पर जामिया लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे निर्दोष छात्रों पर पुलिस के निर्मम लाठीचार्ज की समाजवादी पार्टी भर्त्सना करती है। न्यायालय से संज्ञान लेकर कार्रवाई की अपील।”
रविवार, 16 फ़रवरी 2020
जामिया हिंसा के दोषियों पर कार्रवाई करे सरकार: प्रियंका गाँधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें