वाराणसी पहुंचीं प्रियंका गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

वाराणसी पहुंचीं प्रियंका गांधी

priyanka-gandhi-reaches-varanasi
लखनऊ, 9 फरवरी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को 14वीं शताब्दी के महान संत शिरोमणी रविदास की जन्मस्थली सिरगोवर्धनपुर (बीएचयू परिसर के पास) में उनके मंदिर में मत्था टेकने यहां एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं। श्रीमती वाड्रा ने प्राचीन धार्मिक नगरी पहुंचने से पहले अपने ‘टवीटर हैंडल’ से संत श्री गुरु रविदास को उनके जन्मदिन पर नमन करते हुए यहां आने की जानकारी देते हुए लोगों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘‘ऐसा चाहूँ राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न। छोट-बड़ों सब सम बसै, रैदास रहे प्रसन्न।’’“जगत पितामा, साहिबे कमाल, सदगुरु श्री रविदास जी महाराज की जयंती की आप सबको लख-लख बधाइयाँ।” उन्होंने लिखा, “संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्म स्थान मंदिर की चौखट पर मत्था टेकने आज बनारस में रहूँगी।” श्री वाड्रा के अपने निर्धारित कार्यक्रम पर अपराह्न करीब सवा 12 बजे वाराणसी में बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अजय राय, पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, नगर अध्यक्ष राधवेंद्र चौबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। श्री राय ने कहा कि पार्टी महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती वाड्रा वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर के श्री गुरु रविदास की जन्मस्थली पर स्थित उनके मंदिर में मत्था टेकेंगी तथा देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं के साथ लंगर (प्रसाद) चखेंगी। श्री गुरु संत रविदास का जन्म करीब साढ़े छह सौ साल पहले माघी पूर्णिमा के दिन वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर में हुआ था। वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर इलाके में स्थित संत के जन्मस्थल पर उनके मंदिर एवं आसपास के इलाकों को भव्य तरीके सजाया गया है। उनकी भव्य जयंती मनायी जा रही है। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शनिवार को संत रविवाद के अनुयाओं ने दीप जलाकर लोगों ने उत्सव बनाया। समारोह में भाग लेने देश-विदेश से लाखों लोग आये हुए हैं। जयंती समारोह में भाग लेने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़,उत्तराखंड समेत कई राज्यों के अलावा अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन समेत अनेक देशों में रह रहे प्रवासी भारतीय भी आये हैं ।  

कोई टिप्पणी नहीं: