मधुबनी : संभावित बाढ़-2020 के पूर्व तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

मधुबनी : संभावित बाढ़-2020 के पूर्व तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

pro-flood-propration-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलबार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष, मधुबनी में संभावित बाढ़-2020 के पूर्व तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा, श्रीमती रेणु कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, श्री मुकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, श्री शंकर शरण ओमी, कार्यपालक अभियंता, एन0एच0, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण, प्रमंडल समेत सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा संभावित बाढ-2020 के पूर्व किये जा रहे तैयारियों की समीक्षा की गयी। जिसमें सभी तटबंधों की सुरक्षा का जायेजा लेने एवं पिछले वर्ष वैसे तटबंधों जिसमें जहां-जहां कटाव हुआ था, उन सभी स्थलों की मरम्मति वर्षा पूर्व सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। साथ ही कटाव स्थल के मरम्मति की जांच करने विशेषकर नरूआर, गोपलखा आदि स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही निविदा फाइनल नहीं होने पर भी असंतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने बेनीपट्टी के लिए बाढ़ नियंत्रण के लिए अलग प्रमंडल बनाने का निर्णय मुख्य लिया गया था। लेकिन अबतक बाढ़ नियंत्रण बेनीपट्टी को अलग प्रमंडल नहीं बनाने को लेकर विभाग को पत्राचार करने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही कनीय अभियंता के पोस्टिंग की समीक्षा की गयी। जिसमें बताया गया कि 11 कनीय अभियंता के द्वारा योगदान दिया गया है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को तटबंधों का पूरी सतर्कता के साथ निरीक्षण करने एवं अद्यतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, ताकि जिले में बाढ़ के दौरान कम-से-कम क्षति हो सकें।

कोई टिप्पणी नहीं: