गांधी जी के अहिंसक शस्त्र को हथियार बनाकर 30 जनवरी से धरना देकर अम्बेडकर जी का संविधान की रक्षा करने का प्रयास किया जा रहा है। संविधान की रक्षा करने में जुटे हैं हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई
पटना,06 फरवरी (आर्यावर्त संवाददाता) । ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भव्य प्रतिमा है।इसी प्रतिमा के नीचे लोकतांत्रिक जन पहल बिहार के बैनर तले सीएए,एनपीआर और एनसीआर के खिलाफ पार्ट टाइप धरना दिया जा रहा है। गांधी जी के अहिंसक शस्त्र को हथियार बनाकर 30 जनवरी से धरना देकर अम्बेडकर जी का संविधान की रक्षा करने का प्रयास किया जा रहा है। संविधान की रक्षा करने में जुटे हैं हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई। आज आठवां दिन है। लोकतांत्रिक जन पहल बिहार के द्वारा जारी धरना में कंचन बाला,अशोक कुमार अधिवक्ता, सत्यनारायण मदन,शम्स खान,रामजीवन सिंह अधिवक्ता,अंगद सिंह अधिवक्ता,जाहिदा तब्बसुम अली,अनुपम प्रियदर्शी, मनहर कृष्ण अतुल, जियाउल कमर,फादर जोस, सिस्टर दौरेथी फर्नाडिस,सिस्टर प्रमिला,अबुजर आलम,हुमांयु अंसारी,मणि लाल, शाहिन नजर,ज्योति कुमारी,सुषमा, अजीत सिंह कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें