जमशेदपुर : धाम में पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण कार्य, 22 फरवरी से 29 तक चलेगा प्राण पतिष्ठा कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

जमशेदपुर : धाम में पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण कार्य, 22 फरवरी से 29 तक चलेगा प्राण पतिष्ठा कार्यक्रम

ram-mandir-jamshedpur
जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) जमशेदपुर में सूर्य धाम में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है. मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसे लेकर गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंदिर कमेटी से जुड़े सदस्यों के साथ मंदिर का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कमेटी के सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिए. सिद्धगोरा के सूर्य धाम में नवनिर्मित राम मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई है. अयोध्या में बनने वाले प्रस्तावित राम मंदिर मॉडल के रूप में इस मंदिर का निर्माण हुआ है. मंदिर को राजस्थानी शिलाओं और आकर्षक पेंट से सजाया गया है. वृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंदिर कमेटी से जुड़े सदस्यों के साथ राम मंदिर का मुआयना किया. उन्होंने इस दौरान मंदिर में चल रहे तैयारियों का जायजा लिया और कमेटी के लोगों को कई दिशा निर्देश दिए. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास इस मंदिर निर्माण के मुख्य संरक्षक हैं. सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि 22 फरवरी से 29 फरवरी तक सूर्य धाम मंदिर परिसर में नवनिर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि 22 फरवरी से 28 फरवरी तक संध्या बेला में सूर्य धाम में राम कथा का आयोजन किया जाएगा. संजीव सिंह ने बताया कि सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से शहर में 1 लाख धर्म प्रेमियों के बीच कार्ड बांटे जा रहे हैं. मंदिर कमेटी के अनुसार धार्मिक अनुष्ठान के दौरान हजारों की संख्या में राम भक्त और श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी. कमेटी ने जिला प्रशासन से विधि एवं यातायात व्यवस्था को लेकर पत्र लिखकर सहयोग मांगा है.

कोई टिप्पणी नहीं: