जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत मुर्गाघुटू पंचायत में किया गया। उपायुक्त ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिए सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए है, प्राप्त आवेदनों को तत्काल निष्पादित करने का प्रयास होगा वहीं जिन आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हो सकेगी उसे संबंधित पदाधिकारी के माध्यम से समयसीमा के भीतर निष्पादित किया जाएगा। ग्रामीणों को अब सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु कार्यालयों का दौड़-भाग नहीं करना होगा। मौके पर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों का लंबित भुगतान, विभिन्न योजनाओं से संबंधित समस्याओं, लंबित भुगतानों एवं निष्पादन की कार्रवाई की गई। उपायुक्त द्वारा सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने का निदेश दिया गया। जिन आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई संभव हो उसका निष्पादन करने एवं लंबित आवेदनों पर समयसीमा के भीतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। समाजिक सुरक्षा के तहत 35 आवेदन, राशन कार्ड का 144 आवेदन, मनरेगा जॉब कार्ड का 3 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 1 का निष्पादन किया गया, प्रधानमंत्री आवास हेतु 35, राजस्व एवं अन्य में 27, विविध पशुपालन में 40 में 40 का निष्पादन किया गया, 322 लोगों को चिकित्सा जांच के पश्चात दवाई उपलब्ध कराई गई। कुल 631 आवेदन प्राप्त हुए, 364 का मौके पर निष्पादन किया गया। क्लब फुट से पीड़ित हेंसाग्राम के सुरज कुमार को उपायुक्त द्वारा बेहतर इलाज हेतु समुचित व्यवस्था करने का निदेश प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, जिला उद्योग केंद्र, आपूर्ति विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नियोजन कार्यालय, जेएसएलपीएस, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, मनरेगा, प्रज्ञा केन्द्र, आयुष्मान भारत केन्द्र, जन्म मृत्यु पंजीकरण, विद्युत विभाग इस अवसर पर अपर उपायुक्त श्री सौरव कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी श्री अजय कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी,मुसाबनी श्री अजय कुमार रजक,सहायक निदेशक पंचायती राज श्री आनंद कुमार, प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड बीपीआरओ, राजस्व उपनिरीक्षक अमृत पाणिग्रही, जनप्रतिनिधि में मुखिया श्रीमती नानी कुई, ग्राम प्रधान जगदीश गोप, सभी वार्ड सदस्य तथा अन्य उपस्थित थे।
शनिवार, 1 फ़रवरी 2020
जमशेदपुर : 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें