जमशेदपुर : 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

जमशेदपुर : 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन

sarkar-aapke-dwar-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) गुडाबांदा प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती अंगारपड़ा पंचायत में आज 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त के प्रतिनिधि के तौर पर अपर उपायुक्त श्री सौरव कुमार सिन्हा शामिल हुए। मौके पर निदेशक एनईपी श्रीमति ज्योत्सना सिंह, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमति सीमा कुमारी तथा जिले एवं प्रखंड के अन्य विभागों के पदाधिकारी तथा प्रखंड एवं अंचल के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार के विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आवेदन भी प्राप्त किया गया। इस अवसर पर अपर  उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से सरकार का प्रयास पंचायत स्तर पर लोगों के समस्याओं का निष्पादन करना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों को कार्यालयों का चक्कर ना काटना पड़े इस उद्देश्य से 'सरकार आपके द्वार' का आयोजन किया जा रहा है ।पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाता है वहीं जिन आवेदनों में जांच की जरूरत होती है उसे एक सप्ताह के भीतर निष्पादित करने का प्रयास रहता है। मौके पर अपर उपायुक्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोई भी ग्रामीण इस कार्यक्रम से निराश ना जाए ये सुनिश्चित करें।  'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में कुल 154 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 23 का मौके पर निष्पादन किया गया शेष जांच के क्रम में लंबित हैं। 18 लोगों का आधार कार्ड बनाया/सुधारा गया। सामाजिक सुरक्षा के तहत 33 वृद्धा पेंशन/विधवा पेंशन के आवेदन प्राप्त हुए। शौचालय निर्माण हेतु 2 आवेदन प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री आवास हेतु 64 आवेदन, नया राशन कार्ड हेतु 19 आवेदन, नरेगा में जॉब कार्ड हेतु कुल 14 लोगों ने आवेदन दिया जिनमें मौके पर ही 5 लोगों को जॉब कार्ड उपलब्ध करा दिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को चिकित्सा परामर्श देते हुए दवा उपलब्ध कराई गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दो बच्चों को अन्न प्रासन्न कराया गया। ग्रामीणों ने कहा कि 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम एक अच्छा प्रयास है जिससे अपने पंचायत में ही समस्याओं का समाधान हो जा रहा है। कार्यक्रम में अंगारपाड़ा पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: